Breaking: सपा सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधायकी हुई रद्द, ये है वजह 

By अनुराग आनंद | Published: February 27, 2020 09:01 PM2020-02-27T21:01:23+5:302020-02-27T21:01:23+5:30

उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साल कई मामलों में आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराए थे। इनमें ज्यादातर मामले भूमि अधिग्रहण, चोरी और रिश्वतखोरी से जुड़े हैं। कई बार समन भेजे जाने के बावजूद आजम खान कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे।

Breaking: SP legislator Azam Khan's son Abdullah Azam's legislature canceled, this is the reason | Breaking: सपा सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधायकी हुई रद्द, ये है वजह 

आजम खां (फाइल फोटो)

Highlightsयोगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2020—21 के लिए पेश बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा ''हमने तो भेदभाव नहीं किया। योगी आदित्यनाथ ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि वायरस गंदगी में ही पैदा होते हैं।

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद आजम खान (Azam Khan), उनकी पत्नी तजीन फातिमा (Tazeen Fatma) और बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) को भूमि अधिग्रहण, चोरी और रिश्वतखोरी के मामले में बीते बुधवार कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें रामपुर जेल भेज दिया गया था। इसके बाद अब खबर आई है कि आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द कर दी गई है। प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने इस मामले में नोटिफिकेशन जारी की है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साल कई मामलों में आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराए थे। इनमें ज्यादातर मामले भूमि अधिग्रहण, चोरी और रिश्वतखोरी से जुड़े हैं। कई बार समन भेजे जाने के बावजूद आजम खान कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे, जिसके बाद अदालत ने उनकी संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए। कोर्ट ने पुलिस को 17 मार्च से पहले आजम खान को पेश करने का आदेश दिया था।

योगी ने बजट चर्चा में इशारों में किया था आजम खां पर टिप्पणी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में जेल भेजे गये सपा सांसद आजम खां का नाम लिये बिना उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा कि ‘‘हम गंदगी को साफ कर रहे हैं, चाहे वह किसी भी रूप में हो।’’

योगी ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2020—21 के लिए पेश बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा ''हमने तो भेदभाव नहीं किया। बिजली यहां आयेगी, यहां नहीं आयेगी। हमारे मंत्री ने पूछा कि रामपुर में बिजली आयेगी या नहीं आयेगी। मैंने कहा कि जैसे पहले आती थी, वैसे ही आयेगी।''

उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा ''बिजली तो अब बहुत चमक रही है वहां (रामपुर) पर। बहुत तेजी से चमक रही है। जब बिजली चमकती है तो फालतू वायरस नहीं पैदा होते।'' इस पर सत्तापक्ष के सदस्यों ने ठहाके लगाये। समझा जाता है कि योगी का यह इशारा रामपुर से सपा सांसद आजम खां, उनकी विधायक पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला की फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में जेल भेजे जाने के घटनाक्रम की तरफ था।

योगी ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा ''वायरस गंदगी में ही पैदा होते हैं। हम उसी को दूर कर रहे हैं। उस तरह की सारी चीजों को एक साथ साफ करने का अभियान भी चल रहा है। स्वच्छ भारत अभियान में शौचालय के साथ—साथ उस गंदगी को भी साफ किया जा रहा है। किसी भी रूप में गंदगी हो, (हम) उसको साफ कर रहे हैं।''

गौरतलब है कि रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां, उनकी विधायक पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के मामले में अदालत के आदेश पर बुधवार को दो मार्च तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 

Web Title: Breaking: SP legislator Azam Khan's son Abdullah Azam's legislature canceled, this is the reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे