Breaking News: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव, कुछ दिन तक नहीं मिलेंगे बाहरी लोगों से

By गुणातीत ओझा | Published: April 15, 2020 01:48 PM2020-04-15T13:48:06+5:302020-04-15T13:48:06+5:30

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस विधायक के साथ बैठक के बाद अपना कोरोना टेस्ट आज बुधवार को कराया। सैंपल्स की जांच के बाद उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिनों के लिए बाहरी लोगों से न मिलने की सलाह दी है।

Breaking News: Gujarat Chief Minister Vijay Rupani s corona test negative will not meet outsiders for a few days | Breaking News: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव, कुछ दिन तक नहीं मिलेंगे बाहरी लोगों से

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी के कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव।

Highlightsगुजरात के मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस विधायक के साथ बैठक के बाद अपना कोरोना टेस्ट आज बुधवार को कराया।टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिनों के लिए बाहरी लोगों से न मिलने की सलाह दी है।

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस विधायक के साथ बैठक के बाद अपना कोरोना टेस्ट आज बुधवार को कराया। सैंपल्स की जांच के बाद उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिनों के लिए बाहरी लोगों से न मिलने की सलाह दी है। गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मुलाकात करने वाले कांग्रेस विधायक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर ने सबके होश उड़ा दिए थे। कांग्रेस नेता इमरान खेड़ावाला ने मंगलवार की सुबह ही मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के कुछ घंटे बाद ही कांग्रेस नेता इमरान खेड़ावाला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था।

कांग्रेस नेता में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद खबरें आ रहीं थी कि सीएम रूपाणी कुछ दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में चले जाएंगे। डॉक्टरों से सलाह मशविरा के बाद सीएम ने आज बुधवार को अपना कोरोना टेस्ट कराया। टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

सूत्रों की मानें तो इमरान खेड़ावाला को कुछ दिनों से फीवर आ रहा था। संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने अपना सैंपल जांच के लिए भेजा था। जांच रिपोर्ट आने से पहले इमरान ने सीएम रूपाणी के साथ बैठक की थी। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें गांधीनगर के एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस नेता में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सीएम के साथ उनकी बैठक की तस्वीर सामने आई थी। इस तस्वीर में इमरान खेड़ावाला, सीएम विजय रूपाणी व तीन अन्य लोग भी दिख रहे हैं। इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेता और सीएम विजय रूपाणी के बीच की दूरी कम से कम 15-20 फीट की थी। लेकिन बैठक के दौरान इमरान खेड़ावाला ने अपने चेहरे से मास्क हटा रखा था।

कल मंगलवार की रात मुख्यमंत्री के सचिव अश्विनी कुमार ने कहा था कि सीएम के साथ कांग्रेस विधायकों की बैठक में शामिल एक विधायक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। बैठक में सीएम विजय रुपाणी 15-20 फीट की दूरी पर बैठे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता से कोई शारीरिक संपर्क नहीं किया था। उन्होंने कहा कि बुधवार को सीएम विजय रूपाणी डॉक्टरों की सलाह लेंगे और उनके निर्देशों का पालन करेंगे।

Web Title: Breaking News: Gujarat Chief Minister Vijay Rupani s corona test negative will not meet outsiders for a few days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे