ब्रेकिंग न्यूज: दिल्ली-एनसीआर में आंधी-बारिश के बाद भूकंप के झटके, मचा हड़कंप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 10, 2020 02:02 PM2020-05-10T14:02:02+5:302020-05-10T14:23:35+5:30

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 3.5 है। इसके बाद हड़कंप मच गया।

Breaking News earthquake tremors felt in parts of Delhi | ब्रेकिंग न्यूज: दिल्ली-एनसीआर में आंधी-बारिश के बाद भूकंप के झटके, मचा हड़कंप

ब्रेकिंग न्यूज: दिल्ली-एनसीआर में आंधी-बारिश के बाद भूकंप के झटके, मचा हड़कंप

Highlightsदिल्ली में आज धूल भरी आंधी चली जिससे तेज गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत मिली।इससे पहले अप्रैल में दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे।

दिल्ली में आंधी-बारिश के बाद कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गये। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 3.5 है। इसके बाद हड़कंप मच गया है। लोग अपने घरों से बाहर आ गए। 

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रविवार को धूल भरी आंधी चली जिससे तेज गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत मिली। मौसमविद ने बताया कि दिल्ली और एनसीआर में कुछ स्थानों में हल्की बारिश भी हुई। तेज हवा और बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई।


अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है। दिल्ली के लोगों ने तेज आंधी चलने और बारिश होने के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए। आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी आई और बारिश हुई। उन्होंने बताया कि हल्की बारिश के साथ 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। गौरतलब है कि कल शनिवार को अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो इस मौसम का अब तक का अधिकतम तापमान था।

Web Title: Breaking News earthquake tremors felt in parts of Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे