मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 6 लोगों की मौत, इंदौर में सबसे ज्यादा 63 केस

By निखिल वर्मा | Published: April 1, 2020 11:12 AM2020-04-01T11:12:34+5:302020-04-01T12:06:29+5:30

कोविड-19 संक्रमण के 20 नए मामले सामने आने के बाद मध्य प्रदेश में पीड़ितों की संख्या 86 गई है. ताजा मामलों में अकेले इंदौर के 19 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं.

Breaking News: 6 people die due to Corona virus infection in Madhya Pradesh 63 cases in Indore | मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 6 लोगों की मौत, इंदौर में सबसे ज्यादा 63 केस

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsइंदौर में इस महामारी के जो 19 नये मामले हैं, उनमें शहर के तंजीम नगर के एक ही परिवार के नौ सदस्य हैं जिनमें तीन वर्षीय बालिका, पांच वर्षीय बालिका और आठ वर्षीय बालक शामिल हैं। नये मामलों में शहर के एक पुलिस थाने के प्रभारी भी शामिल हैं जो पहले ही एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

मध्य प्रदेश मेंकोरोना वायरस संक्रमण से छठी मौत की पुष्टि हुई है। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार कोविड-19 के मरीज ने तीन दिन पहले दम तोड़ा था।

मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 20 नए केस

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 20 नए मामले मिले हैं, यहां कुल संख्या बढ़कर 86 हो गई है। मध्य प्रदेश में इंदौर और उज्जैन में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या ज्यादा है। इंदौर सूबे में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 मामले मिले हैं और इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा, जबलपुर के आठ, उज्जैन के छह, भोपाल के चार और शिवपुरी एवं ग्वालियर के दो-दो लोगों में भी इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। 31 मार्च तक सूबे में संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में इंदौर के तीन और उज्जैन शहर के दो लोग शामिल हैं।

मध्य प्रदेश में थाना प्रभारी को हुआ कोरोना

इंदौर में एक पुलिस थाने के प्रभारी भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, फिलहाल वह एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि थाना प्रभारी की पत्नी और दो बेटियों को भी सावधानी के तौर पर अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। पाराशर ने बताया कि कोरोना वायरस की जद में आये पुलिस अधिकारी जिस थाने के प्रभारी थे, उसे संक्रमणमुक्त कराया जा रहा है और थाने में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों के बचाव के तमाम उपाय किये जा रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 1397 मरीज अब तक मिले हैं। इनमें 35 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 123 लोगों का इलाज करके घर भेजा जा चुका है।

Web Title: Breaking News: 6 people die due to Corona virus infection in Madhya Pradesh 63 cases in Indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे