BPSC Exam Protest: आप हमसे कंबल ले लीजिए?, बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद छात्रों और प्रशांत किशोर के बीच हुई हॉट-टॉक, वीडियो वायरल

By एस पी सिन्हा | Updated: December 30, 2024 15:43 IST2024-12-30T15:42:53+5:302024-12-30T15:43:54+5:30

BPSC Exam Protest: छात्रों पर लाठीचार्ज में प्रशांत किशोर की भूमिका को लेकर छात्रों में आक्रोश देखा जा रहा है।

BPSC Exam Protest live updates Tejashwi accuses Prashant Kishor's outfit acting Nitish B-team see video You Take Blankets From Us Hot-talk students Prashant Kishore | BPSC Exam Protest: आप हमसे कंबल ले लीजिए?, बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद छात्रों और प्रशांत किशोर के बीच हुई हॉट-टॉक, वीडियो वायरल

photo-lokmat

Highlightsवीडियो में कंबल को लेकर भी विवाद छिड़ा है।पप्पू यादव ने शेयर करते हुए निशाने पर लिया है। बीपीएससी अभ्यर्थी पटना में डटे हुए हैं।

BPSC Exam Protest: राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर रविवार की देर शाम को हुए लाठीचार्ज को लेकर सियासत गर्मा गई है। छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में आईसा ने आज बिहार बंद बुलाया था, जिसका वामदलों ने भी समर्थन किया है। तमाम जगहों पर इसका असर देखा गया। सुबह से ही कई जगहों पर रेल रोककर प्रदर्शन किया गया। वहीं, दूसरी ओर कल हुए लाठीचार्ज के बाद भी बीपीएससी अभ्यर्थी पटना में डटे हुए हैं। आंदोलनकारी छात्र पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर अड़े हुए है। इस बीच रविवार की देर शाम छात्रों पर लाठीचार्ज में प्रशांत किशोर की भूमिका को लेकर छात्रों में आक्रोश देखा जा रहा है। अभ्यर्थियों से प्रशांत किशोर के हॉट-टॉक का एक वीडियो सांसद पप्पू यादव ने शेयर करते हुए उनको निशाने पर लिया है। इस वीडियो में कंबल को लेकर भी विवाद छिड़ा है।

  

पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें अभ्यर्थी प्रशांत किशोर से नाराजगी जताते हुए कह रहे हैं कि सर आप हम लोगों को उस रास्ता में छोड़कर चले गए।’ इसके बाद प्रशांत किशोर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से कह रहे हैं कि ये नया-नया नेता आए हैं। अभी कंबल हमसे मांगे हो और.. जिसके बाद अभ्यर्थियों ने भी प्रशांत किशोर को जवाब दिया और कहा कि आप नेता हैं।

आपसे कंबल किसने मांगा? हम लोगों ने चंदा करके लिया है। आप कंबल देकर धौंस दिखा रहे हैं?  आपसे कंबल मांगा किसने भला? वीडियो के अनुसार पहले छात्रों ने उनसे हाथ जोड़कर विनती करते हुए कहा कि सर आप यहां से चले जाइए हमें आपकी जरूरत नहीं है,आपने हम लोगों पर जानबूझकर राजनीति कर लाठियां चटकावाई है।

उसके बाद प्रशांत किशोर ने धमकी भरे अंदाज में उस छात्र से पूछा- नाम क्या है आपका, यह बताएं। उसके बाद छात्र ने कहा कि सर से क्या जरूरत है नाम जानने का? फिर प्रशांत किशोर ने कहा की जरूरत से ज्यादा होशियार बनोगे ना तो कोई काम नहीं आएगा। उसके बाद छात्रों के समूह ने कहा कि आप छात्रों को डरा रहे हैं क्या? आप हमें धमकी दे रहे हैं क्या?

आपको क्या लगता है कि हम आपकी धमकी से डरने वाले हैं क्या? उसके बाद छात्रों ने जमकर 'प्रशांत किशोर गो बैक के नारे लगाए'। मामला यही नहीं रूका बल्कि प्रशांत किशोर ने कहा कि कंबल मांगे हो हमसे और अभी मेरा ही विरोध कर रहे हो। उसके बाद छात्रों ने कहा कि कौन आपसे कंबल मंगा है, हमें आपके कंबल की जरूरत नहीं है।

आप कंबल देकर धौंस दिखा रहे हैं, हम लोग आपसे मांगने गए थे क्या? अब इसके जवाब में  प्रशांत किशोर अपना आपा खो देते हैं और कहा कि सब तुम्हारी अकड़ ढीला कर देंगे। इसके साथ ही पीके टीम के लोगों ने कहा कि अधिक बोलोगे तो उठा कर लेकर चले जाएंगे और कोई काम नहीं आएगा हमको पहचानते हो या नहीं पहचानते हो सब अकड़ तुम्हारी ढीली कर देंगे।

प्रदर्शन के दौरान प्रशांत किशोर के फरार होने से छात्र आक्रोशित बताए जा रहे हैं। वहीं, लाठीचार्ज को लेकर भावुक हुए छात्र ने कहा कि 13 दिन से भूखे बैठे हैं। कोई पूछने वाला नहीं है। लड़कियां आंदोलन में यहां बैठी हैं। रात में उनकी सुरक्षा का भी डर बना रहता है। उन्होंने कहा कि पुरुष सिपाहियों ने लड़कियों को मारा, गाली दी, उनके कपड़े फाड़ दिए। ये कहां का न्याय है? सरकार हमारी बात क्यों नहीं सुनती?

वहीं महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारे जैसी उनकी बेटी होगी। इतनी ठंड में सड़क पर सोने को मजबूर हैं। हमारे भाई हमारी सुरक्षा में रात भर जगते हैं। यहां ना सुरक्षा है और ना ही टॉयलेट की सुविधा। वहीं अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि छात्र संसद अवैधानिक थी। प्रशांत किशोर एवं अन्य लोगों को वहां सभा नहीं करने की पहले ही आधिकारिक तौर पर सूचना भेज दी गई थी। इसके बाद भी वहां 'छात्र संसद' किया गया।

Web Title: BPSC Exam Protest live updates Tejashwi accuses Prashant Kishor's outfit acting Nitish B-team see video You Take Blankets From Us Hot-talk students Prashant Kishore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे