जद्दोजहदः संदीप ने मगरमच्छ को पकड़ा, दाएं पैर को जकड़ा, दोस्तों ने बचाया

By भाषा | Published: May 14, 2019 04:31 PM2019-05-14T16:31:25+5:302019-05-14T16:32:13+5:30

जिंदगी के लिए जद्दोजहद कर रहा संदीप मदद के लिए चीखा तो उसके दोस्त उसकी ओर दौड़े और उन्होंने मगरमच्छ पर पत्थर फेंकने शुरू किए। इसके बाद मगरमच्छ ने संदीप का पैर छोड़ दिया और उसके दोस्त उसे नदी किनारे लाए। संदीप को खेड़ ब्रह्म शहर में एक सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Boy rescued from jaws of crocodile by friends in Gujarat. | जद्दोजहदः संदीप ने मगरमच्छ को पकड़ा, दाएं पैर को जकड़ा, दोस्तों ने बचाया

संदीप को खेड़ ब्रह्म शहर में एक सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Highlightsअस्पताल के अधीक्षक डॉ. अश्विन गढ़वी ने मंगलवार को फोन पर बताया कि संदीप के घुटने के नीचे की हड्डी बुरी तरह टूट गई है।संदीप की जान बचाने के लिए उसके सतर्क मित्रों की प्रशंसा की।

गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 वर्षीय एक किशोर को मगरमच्छ ने पकड़ लिया लेकिन उसके दोस्तों ने सतर्कता से काम करते हुए उसे बचा लिया। संदीप कमलेश परमार और उसके दोस्त साबरकांठा के गुणभखारी गांव में एक नदी में सोमवार को तैरने गए थे, तभी एक मगरमच्छ ने संदीप के दाएं पैर को अपने जबड़े में दबोच लिया।

जिंदगी के लिए जद्दोजहद कर रहा संदीप मदद के लिए चीखा तो उसके दोस्त उसकी ओर दौड़े और उन्होंने मगरमच्छ पर पत्थर फेंकने शुरू किए। इसके बाद मगरमच्छ ने संदीप का पैर छोड़ दिया और उसके दोस्त उसे नदी किनारे लाए। संदीप को खेड़ ब्रह्म शहर में एक सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अश्विन गढ़वी ने मंगलवार को फोन पर बताया कि संदीप के घुटने के नीचे की हड्डी बुरी तरह टूट गई है। उन्होंने संदीप की जान बचाने के लिए उसके सतर्क मित्रों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘यहां चिकित्सकीय मदद देने के बाद हमने उसे बेहतर उपचार के लिए हिम्मतनगर जिला अस्पताल भेज दिया है।’’ संदीप के पिता ने भी उसके मित्रों को धन्यवाद दिया। 

 

Web Title: Boy rescued from jaws of crocodile by friends in Gujarat.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे