परीक्षा हॉल में 500 लड़कियों के बीच 'फंसा' अकेला युवक, हुआ कुछ ऐसा की उड़ गए सबके होश

By अंजली चौहान | Published: February 2, 2023 05:02 PM2023-02-02T17:02:42+5:302023-02-02T17:04:36+5:30

बिहार के नालंदा में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रशासन की एक गलती के कारण छात्र का एग्जाम छूट गया। दरआसल, मनीष नाम के लड़के का परीक्षा केंद्र छात्राओं के परीक्षा केंद्र में करने पर जब छात्र परीक्षा देने पहुंचा तो इतनी लड़कियों में खुदको देखकर वह बेहोश हो गया।

Boy reached for 12th exam in Bihar found himself alone among 500 girls fainted | परीक्षा हॉल में 500 लड़कियों के बीच 'फंसा' अकेला युवक, हुआ कुछ ऐसा की उड़ गए सबके होश

परीक्षा हॉल में 500 लड़कियों के बीच 'फंसा' अकेला युवक, हुआ कुछ ऐसा की उड़ गए सबके होश

Highlightsबिहार के नालंदा में 12वीं की परीक्षा के दौरान एक छात्र हुआ बेहोश।छात्र के बेहोश होने का कारण परीक्षा केंद्र में लड़कियों का होना।छात्र का परीक्षा केंद्र लड़कियों के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र में हो गया, जहां वह अकेला होने के कारण घबरा गया और बेहोश हो गया।

पटना:बिहार के नालंदा में एक अजीबो-गरीब मामला समाने आया, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। ये मामला है बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट एग्जाम का, जहां परीक्षा के पहले दिन बुधवार को एक युवक परीक्षा केंद्र में बेहोश हो गया। 

किशोर के बेहोश होने का कारण बड़ा ही हैरान करने वाला है। दरअसल, किशोर जिस कमरे में परीक्षा देने के लिए बैठा वहां केवल वहीं अकेला लड़का था। पूरी क्लास में सिर्फ लड़कियां ही परीक्षा दे रही थी। एक कमरे में 50 लड़कियां थी, जिनके साथ किशोर खुदको अकेला पाकर घबरा गया और बेहोश हो गया। आनन-फानन में किशोर को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके बेहोश होने की वजह घबराहट बताई। 

क्या है पूरा मामला? 

गौरतलब है कि बिहार में 12वीं की परीक्षाएं चल रही है। जहां बिहार शरीफ के अल्लामा इकबाल कॉलेज का मनीष नाम का छात्र ब्रिलियंट स्कूल में परीक्षा देने गया था। ब्रिलियंट स्कूल का परीक्षा केंद्र सिर्फ छात्राओं के लिए निर्धारित किया गया था, उसके एडमिट कार्ड पर सेंटर का नाम यही लिखा था।

मनीष जब परीक्षा देने के लिए अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचा तो उसने देखा कि उसके चारों ओर केवल लड़कियां ही लड़कियां थी। पूरी कक्षा में इतनी लड़कियों के बीच खुदको अकेला देख मनीष घबरा गया और बेहोश होकर गिर गया। 

मनीष ब्रिलियंट स्कूल परीक्षा केंद्र में गणित की परीक्षा देने के लिए गया था लेकिन वह तबीयत बिगड़ने के कारण परीक्षा नहीं दे पाया। स्कूल प्रशासन की ओर से छात्र को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में परिजनों को इसकी सूचना दी गई। 

क्यों छात्राओं के केंद्र में गया मनीष का नाम?

मामले के सामने आने के बाद अधिकारियों से इस बारे में जवाब मांगा गया था। जिला शिक्षा अधिकारी केशव प्रसाद ने बताया कि फॉर्म भरने के दौरान गलती होने के कारण ऐसा हुआ है। एडमिट कार्ड में मनीष नाम को लेकर गड़बड़ी हुई है इसलिए ऐसा हुआ। बता दें कि मनीष का इस बार का गणित का एग्जाम नहीं हो पाया जिसे वह अगले साल अब देगा। 

Web Title: Boy reached for 12th exam in Bihar found himself alone among 500 girls fainted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे