सीवानः लड़के ने की किन्नर से शादी, परिजनों ने घर में घुसने नहीं दिया, कहा- कोई नहीं अब तो साथ ही रहना है...

By एस पी सिन्हा | Updated: September 11, 2021 21:21 IST2021-09-11T21:21:05+5:302021-09-11T21:21:56+5:30

बिहार में सीवान जिले के मैरवा का मामला है. लंगड़पूरा गांव निवासी लूटन राजभर के पुत्र विकाश राजभर ने रोहित गोड नाम की एक किन्नर से शादी रचा ली है.

boy married transgender family not allow enter house no one has to live together now bihar Siwan  | सीवानः लड़के ने की किन्नर से शादी, परिजनों ने घर में घुसने नहीं दिया, कहा- कोई नहीं अब तो साथ ही रहना है...

प्रेम को साबित करने के लिए शादी भी की और अब सातों वचन निभाने का वादा भी किया.

Highlightsकिन्नर समुदाय के लोगों ने भी इस शादी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. विकास व रोहित दोनों एक गांव के रहने वाले हैं.छह माह से मरीगंज की एक नाच पार्टी के साथ रहता था.

पटनाः बिहार के सीवान जिले में शादी का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक लड़के को किन्नर से प्यार हो गया और उसने किन्नर से शादी तक कर ली.

शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. युवक के परिजनों ने इस शादी का विरोध करते हुए उसे घर में घुसने नहीं दिया. युवक की किन्नर से शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीवान के मैरवा में एक युवक ने ना सिर्फ एक किन्नर से प्यार किया, बल्कि अपने प्रेम को साबित करने के लिए शादी भी की और अब सातों वचन निभाने का वादा भी किया.

बताया जा रहा है की मैरवा के लंगडपूरा गांव निवासी लूटन राजभर के पुत्र विकाश राजभर ने रोहित गोड नाम की एक किन्नर से शादी रचा ली है. विकास राजभर के किन्नर से विवाह कर शुक्रवार की देर रात को घर लौटने पर परिजनों ने विरोध किया. युवक को घर में घुसने से रोक दिया. वह छह माह से मरीगंज की एक नाच पार्टी के साथ रहता था.

इसी पार्टी में काम करने वाले किन्नर रितेश गोड से शादी का वीडियो वायरल हुआ था. अब इस प्रेमी जोडे़ की शादी काफी सुर्खियों में है और इलाके में लोग लोग इस शादी की खूब चर्चा कर रहे हैं. किन्नर समुदाय के लोगों ने भी इस शादी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

विकास व रोहित दोनों एक गांव के रहने वाले हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ साल पूर्व रितेश में महिलाओं जैसे लक्षण आने के बाद वह एक नाच पार्टी में चला गया. कभी-कभी उसके घर लौटने के बाद विकास से मुलाकात होती थी. दोनों के बीच एक दूसरे के प्रति आर्कषण बढ़ने लगा. बाद में विकास भी उसके साथ रहने लगा. 

Web Title: boy married transgender family not allow enter house no one has to live together now bihar Siwan 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे