Book 'THE CHURN' Launch Event: 'दोस्ती का दूसरा नाम विजय दर्डा', बुक लॉन्च में बोले बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 3, 2025 17:10 IST2025-04-03T17:00:20+5:302025-04-03T17:10:33+5:30
Book 'THE CHURN' Launch Event: शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विजय दर्डा अपने राजनीतिक कार्यकाल के दौरान ईमानदारी से काम करते थे और अब लिखते भी ऐसे ही है।

Book 'THE CHURN' Launch Event: 'दोस्ती का दूसरा नाम विजय दर्डा', बुक लॉन्च में बोले बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन
Book 'THE CHURN' Launch Event: लोकमत मीडिया समूह के अध्यक्ष विजय दर्डा की पुस्तक का आज विमोचन हो रहा है। इस दौरान कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में शामिल बीजेपी के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने मंच बोलते हुए कहा, "दोस्ती का दूसरा नाम विजय दर्डा है।"
उन्होंने विजय दर्डा के सांसद रहते हुए किए कामों को याद किया और सराहना की। बीजेपी सांसद ने पुस्तक 'द चर्न' को लेकर बधाई दी और मार्गदर्शन के लिए शुक्रिया अदा किया।
उन्होंने कहा कि विजय दर्डा के अखबार की तरह ही वह भी निष्पक्ष है और उनकी किताब भी निष्पक्षता के साथ लिखी गई है।