कर्नाटक में निवेश के लिए अमेरिकी निवेशकों को राजी करने की कन्नड़ लोगों से बोम्मई की अपील

By भाषा | Published: November 20, 2021 07:55 PM2021-11-20T19:55:42+5:302021-11-20T19:55:42+5:30

Bommai appeals to Kannada people to persuade American investors to invest in Karnataka | कर्नाटक में निवेश के लिए अमेरिकी निवेशकों को राजी करने की कन्नड़ लोगों से बोम्मई की अपील

कर्नाटक में निवेश के लिए अमेरिकी निवेशकों को राजी करने की कन्नड़ लोगों से बोम्मई की अपील

बेंगलुरु, 20 नवंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अमेरिका में रहने वाले प्रदेशवासियों (कन्नड़) को ‘ब्रांड एंबेसडर’ करार देते हुए शनिवार को उनसे राज्य में उद्योग स्थापित करने के लिए विदेशी निवेशकों को राजी करने की अपील की।

एसोसिएशन ऑफ कन्नड़ कूट ऑफ अमेरिका (अक्का) द्वारा आयोजित कर्नाटक राज्योत्सव में डिजिटल तरीके से शामिल होते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में कन्नड़ लोग कर्नाटक के ब्रांड एंबेसडर हैं। आपने दुनिया को दिखाया है कि इस राज्य के लोग क्षमताओं से भरे हुए हैं। उन्हें केवल अवसरों की जरूरत है।’’

बोम्मई ने कहा, ‘‘आपका सम्मानजनक आचरण हमें गौरवान्वित करता है। चूंकि आपके शब्दों का महत्व है, इसलिए आपको वहां के निवेशकों से बात करनी चाहिए, उन्हें राज्य के औद्योगिक वातावरण के बारे में सूचित करना चाहिए और उन्हें कर्नाटक में निवेश करने के लिए राजी करना चाहिए।’’

उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी रहेगी।

मुख्यमंत्री ने रेखांकित किया कि कन्नड़ लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है, क्योंकि यह उन्हें अपनी मातृभाषा को समृद्ध बनाने में सक्षम बनाता है।

बोम्मई ने कहा, ‘‘यह हमारी दिली इच्छा है कि हर कर्नाटकवासी आर्थिक रूप से मजबूत हो। हम कन्नड़ में शिक्षा और प्रशिक्षण के माध्यम से कर्नाटकवासियों को अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि नौकरियों में कन्नड़ लोगों को वरीयता देने के लिए सरकार आवश्यक नियमों का पालन करेगी।

कर्नाटक राज्योत्सव या राज्य स्थापना समारोह के आयोजन के लिए अक्का के सदस्यों की सराहना करते हुए बोम्मई ने कहा कि कन्नड़ दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है और इसका एक महान इतिहास है।

उन्होंने कहा कि कन्नड़ को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिला है और महान साहित्यकारों, कवियों और दार्शनिकों ने भाषा को समृद्ध किया है और इसे 'सुरुचिपूर्ण' बनाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bommai appeals to Kannada people to persuade American investors to invest in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे