CBI करेगी परमबीर सिंह के अनिल देशमुख पर सौ करोड़ की वसूली के आरोपों की जांच, बॉम्बे हाई कोर्ट का आदेश

By विनीत कुमार | Published: April 5, 2021 11:52 AM2021-04-05T11:52:19+5:302021-04-05T12:59:57+5:30

परमबीर सिंह की याचिका पर बड़ा फैसला देते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच की इजाजत दे दी है। परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।

Bombay High Court asked CBI to conduct inquiry on Param Bir Singh allegation against Anil Deshmukh | CBI करेगी परमबीर सिंह के अनिल देशमुख पर सौ करोड़ की वसूली के आरोपों की जांच, बॉम्बे हाई कोर्ट का आदेश

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ होगी सीबीआई जांच (फाइल फोटो)

Highlightsबॉम्बे हाई कोर्ट ने सीबीआई को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ जांच के आदेश दिएपरमबीर सिंह की याचिका पर सोमवार को हुई सुनवाई में आया बॉम्बे हाई कोर्ट का आदेशकोर्ट ने मामले में सीबीआई को 15 दिनों के अंदर प्राथमिक जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं

बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गंभीर आरोपों के मामले में बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को 15 दिनों के अंदर प्राथमिक जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं।

कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के दौरान कहा कि चूकी अनिल देशमुख राज्य के गृहमंत्री भी हैं इसलिए पुलिस के द्वारा निष्पक्ष जांच नहीं की जा सकती है। कोर्ट ने कहा है कि सीबीआई जांच शुरू करे और अगर कुछ सामने आता है और केस बनता है तो एफआईआर दर्ज किया जाए।

पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग परमबीर सिंह की ओर से पिछले महीने की गई थी। वे ये मांग लेकर सुप्रीम कोर्ट गए थे। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट जाने को कहा था।

अनिल देशमुख के खिलाफ क्या है 100 करोड़ का विवाद

परमबीर सिंह ने दरअसल पिछले महीने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखकर सनसनी फैला दी थी। इस चिट्ठी में उन्होंने अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे।

परमबीर सिंह ने चिट्ठी में कहा था कि मुकेश अंबानी केस में एनआईए द्वारा पकड़े गए सचिन वाझे को देशमुख ने 100 करोड़ रुपये हर महीने कलेक्ट करने का टारगेट दिया था। 

परमबीर सिंह की ओर से ये आरोप उन्हें मुंबई के कमिश्नर पद से ट्रांसफर किए जाने के बाद लगाए गए थे। मुकेश अंबानी के घर के पास एक गाड़ी में विस्फोटक सामग्री पाए जाने के मामले को लेकर आलोचना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने 17 मार्च को परमबीर सिंह का तबादला कर दिया था।

इसके बाद परमबीर सिंह ने अपनी भूमिका पर उठ रहे सवालों के बीच अनिल देशमुख पर ये गंभीर आरोप लगाया था।

Web Title: Bombay High Court asked CBI to conduct inquiry on Param Bir Singh allegation against Anil Deshmukh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे