बंबई उच्च न्यायालय में तीन साल में 19 नए न्यायाधीश नियुक्त, 31 पद अभी भी रिक्त, देखें आंकड़े

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 19, 2021 02:21 PM2021-03-19T14:21:41+5:302021-03-19T14:22:53+5:30

जानकारी के मुताबिक बंबई उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के 94 पद मंजूर हैं. 63 न्यायाधीश कार्यरत हैं जबकि 31 पद रिक्त हैं.

Bombay High Court appoints 19 new judges in three years 31 posts still vacant see statistics | बंबई उच्च न्यायालय में तीन साल में 19 नए न्यायाधीश नियुक्त, 31 पद अभी भी रिक्त, देखें आंकड़े

सभी न्यायालयों में न्यायाधीशों के कुल मंजूर पद 1080 हैं. इस समय 661 न्यायाधीश कार्यरत हैं. 419 पद रिक्त हैं.

Highlightsवर्ष 2021 में अब तक एक भी नए न्यायाधीश की नियुक्ति नहीं की गई.लंबित मामलों की संख्या को देखते हुए यह पद तत्काल भरना जरूरी है.सुप्रीम कोर्ट व देश के सभी हाईकोर्ट की कुल आंकड़ों पर नजर डालने पर नए न्यायाधीशों की संख्या लगातार कम होती गई है.

नागपुरः बंबई उच्च न्यायालय में पिछले तीन सालों में 19 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है. इनमें से 4 न्यायाधीश वर्ष 2018 में, 11 न्यायाधीश वर्ष 2019 में व 4 न्यायाधीश वर्ष 2020 में नियुक्त किए गए.

यह जानकारी एक सवाल के जवाब में लोकसभा में दी गई. जानकारी के मुताबिक बंबई उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के 94 पद मंजूर हैं. 63 न्यायाधीश कार्यरत हैं जबकि 31 पद रिक्त हैं. लेकिन वर्ष 2021 में अब तक एक भी नए न्यायाधीश की नियुक्ति नहीं की गई. कहा जा रहा है कि लंबित मामलों की संख्या को देखते हुए यह पद तत्काल भरना जरूरी है.

सुप्रीम कोर्ट व देश के सभी हाईकोर्ट की कुल आंकड़ों पर नजर डालने पर नए न्यायाधीशों की संख्या लगातार कम होती गई है. वर्ष 2018 में 108, वर्ष 2019 में 81 व वर्ष 2020 में केवल 66 नए न्यायमूर्तियों की नियुक्ति की गई है. साथ ही सभी न्यायालयों में न्यायाधीशों के कुल मंजूर पद 1080 हैं. इस समय 661 न्यायाधीश कार्यरत हैं. 419 पद रिक्त हैं.

देश के हाईकोर्ट की स्थिति

हाईकोर्ट    मंजूर     पद    रिक्त पद   नई नियुक्तियां (2018-2019-2020)

इलाहाबाद 160 64 28-10-04

आंध्र प्रदेश 37 18 00-02-07

कलकत्ता 72 40 11-06-01

छत्तीसगढ़ 22 08 04-00-00

दिल्ली 60 29 05-04-00

गुवाहाटी 24 04 02-04-00

गुजरात 52 22 04-03-07

हिमाचल प्रदेश 13 03 00-02-00

जम्मू-काश्मीर 17 06 02-00-05

झारखंड 25 08 03-02-00

कर्नाटक 62 16 12-10-10

केरल 47 07 04-01-06

मध्य प्रदेश 53 26 08-02-00

मद्रास 75 13 08-01-10

मणिपुर 05 00 00-00-01

मेघालय 04 00 01-01-00

ओडिशा 27 12 01-01-02

पटना 53 32 00-04-00

पंजाब-हरियाणा 85 38 07-10-01

राजस्थान 50 27 00-03-06

सिक्किम 03 00 00-00-00

तेलंगाना 24 10 00-03-01

त्रिपुरा 05 01 01-00-01

उत्तराखंड 11 04 03-01-00

सुप्रीम कोर्ट में चार पद रिक्तः सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों के 34 पद मंजूर हैं. इस समय 30 न्यायाधीश कार्यरत हैं. 4 पद रिक्त हैं. वर्ष 2020 में एक भी नए न्यायाधीशों की नियुक्ति नहीं की गई. इससे पूर्व वर्ष 2018 में 8, वर्ष 2019 में 10 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई थी.

Web Title: Bombay High Court appoints 19 new judges in three years 31 posts still vacant see statistics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे