बॉलीवुड अभिनेता फराज खान का 46 की उम्र में निधन
By भाषा | Updated: November 4, 2020 19:37 IST2020-11-04T19:37:01+5:302020-11-04T19:37:01+5:30

बॉलीवुड अभिनेता फराज खान का 46 की उम्र में निधन
मुंबई, चार नवंबर बॉलीवुड में नब्बे के दशक की “फरेब” और “मेहंदी” जैसी फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता फराज खान की 46 वर्ष की आयु में बेंगलुरु में मृत्यु हो गई।
अभिनेता के छोटे भाई फहमान खान ने बुधवार को यह जानकारी दी। फहमान के अनुसार अभिनेता ने मंगलवार रात नौ बजे बेंगलुरु के अस्पताल में आखिरी सांस ली।
फहमान ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की दिक्कतें थीं और डॉक्टरों ने हर संभव कोशिश की। उन्होंने (डॉक्टरों) कल सुबह हमें बताया था कि वह किसी चमत्कार का इंतजार कर रहे हैं।’’
उन्होंने बताया कि अभिनेता को बुधवार को बेंगलुरु के कब्रिस्तान में दफनाया गया। उस दौरान परिवार के करीबी सदस्य मौजूद थे।
अभिनेत्री एवं फिल्मकार पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर खान के निधन की जानकारी दी।
भट्ट ने कहा, “भारी मन से कहना पड़ रहा है कि फराज खान का निधन हो गया है। आप सभी के द्वारा दी गई सहायता और शुभकामनाओं के लिए आभार। कृपया उनके परिवार के लिए प्रार्थना करें। उनके जाने से जो क्षति हुई है उसे कोई पूरा नहीं कर सकता।”
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता युसूफ खान के बेटे फराज को कई बार दौरे आने के बाद पिछले महीने बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
फराज के इलाज के लिए उनके रिश्तेदार फरहाद अबूशर और अहमद शमून ने धनराशि एकत्रित करने का अभियान चलाया था।
पूजा भट्ट ने पिछले महीने फराज के इलाज के लिए लोगों से वित्तीय मदद देने की अपील की थी। इसके बाद सलमान खान ने फराज की चिकित्सा में होने वाले खर्च का भुगतान किया था।
फराज ने 1996 में विक्रम भट्ट की फिल्म “फरेब” से बॉलीवुड में पदार्पण किया था। इसके दो साल बाद वह रानी मुखर्जी के साथ ‘मेहंदी’ फिल्म में नजर आए और इससे उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई। वह ‘पृथ्वी’, ‘दुल्हन बनूं मैं तेरी’, ‘दिल ने फिर याद किया’, ‘चांद बुझ गया’ जैसी फिल्मों और टीवी शो ‘अचानक’, ‘ 37 साल बाद’, ‘लिपस्टिक’, ‘श श… कोई है’, और ‘ रात होने को है’ में नजर आए थे।