बोइंग इंडिया, डीएफवाई, सेल्को फाउंडेशन ने बेंगलुरु में मिलकर 100 बिस्तरों वाला कोविड केंद्र बनाया
By भाषा | Updated: June 19, 2021 21:06 IST2021-06-19T21:06:15+5:302021-06-19T21:06:15+5:30

बोइंग इंडिया, डीएफवाई, सेल्को फाउंडेशन ने बेंगलुरु में मिलकर 100 बिस्तरों वाला कोविड केंद्र बनाया
बेंगलुरु, 19 जून बोइंग इंडिया ने डॉक्टर्स फॉर यू (डीएफवाई) और सेल्को फाउंडेशन के साथ मिलकर बेंगलुरु में कोविड-19 के मध्यम लक्षण वाले रोगियों के लिये आक्सीजन की सुविधा युक्त 100 बिस्तरों का देखभाल केंद्र शुरू किया है। एक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई।
बोइंग इंडिया के बयान में कहा गया कि बेंगलुरु के येलहांका में कर्नाटक राज्य बिजली निगम लिमिटेड (केएसपीसीएल) के परिसर में स्थापित किये गए इस केंद्र को कर्नाटक सरकार को सौंप दिया गया है।
बयान में कहा गया, “बोइंग इंडिया ने इस केंद्र के लिये राशि दी है। डीएफवाई आवश्यक कर्मी और देखभाल की जरूरत का जिम्मा उठा रहे हैं जबकि सेल्को फाउंडेशन ने पूर्वनिर्मित सुविधा को तैयार किया है। केएसपीसीएल ने अस्पताल स्थापित करने के लिये जरूरी जमीन उपलब्ध कराई है।”
बयान के मुताबिक अस्पताल को 20 दिन से भी कम समय में तैयार कर दिया गया। इसमें कहा गया, “ऑक्सीजन युक्त 100 बिस्तरों में से 10 आईसीयू सेवा के लिये निर्धारित हैं जबकि 20 बिस्तर उच्च निर्भरता इकाई (एचडीयू) वार्ड के तौर पर उपलब्ध होंगे।”
इसमें कहा गया कि येलहांका में केएसपीसीएल परिसर के चयन की वजह इसका पहले से मौजूद ऑक्सीजन संयंत्र के पास स्थिति होना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।