रंजीत सागर झील में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर के एक पायलट का पार्थिव शरीर बरामद
By भाषा | Updated: August 16, 2021 00:02 IST2021-08-16T00:02:41+5:302021-08-16T00:02:41+5:30

रंजीत सागर झील में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर के एक पायलट का पार्थिव शरीर बरामद
नयी दिल्ली, 15 अगस्त पठानकोट के पास रंजीत सागर बांध झील के पास करीब दो हफ्ते पहले दुर्घटनाग्रस्त हुए थल सेना के हेलीकॉप्टर के दो पायलटों में एक का पार्थिव शरीर बरामद कर लिया गया है।
सेना के सूत्रों ने बताया कि दूसरे पायलट (कैप्टन जयंत घोष) के पार्थिव शरीर बरामद करने के लिए तलाश अभियान जारी है।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘लेफ्टिनेंट कर्नल ए एस बाथ का पार्थिव शरीर रंजीत सागर झील से शाम छह बजकर 19 मिनट पर 75.9 मीटर की गहरायी से बरामद किया गया। दूसरे पायलट का पार्थिव शरीर बरामद करने के प्रयास जारी हैं।’’
सेना की विमानन इकाई का हेलीकॉप्टर रुद्र तीन अगस्त को दुर्घटनाग्रस्त हो कर झील में गिर गया था। वह उस समय प्रशिक्षण उड़ान पर था।
कई एजेंसियों के एक दल ने तलाश एवं बचाव अभियान चलाया। उसने हेलीकॉप्टर का मलबा भी बरामद किया है। यह हेलीकॉप्टर पठानकोट स्थित ‘एविएशन स्क्वाड्रन’ का था।
सेना की पश्चिमी कमान ने चार दिन पहले ट्वीट किया, ‘‘रंजीत सागर झील में दुर्घटनाग्रस्त सेना के हेलीकॉप्टर का मलबा जलाशय की सतह से करीब 80 मीटर की गहरायी में बरामद किया गया।’’
अधिकारियों ने कहा कि बांध का आकार 25 किमी लंबा, 8 किमी चौड़ा और 500 फीट से अधिक गहरा होने के कारण बचाव दल को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था।
सेना भारतीय नौसेना के गोताखोरों की टीम के प्रयासों में साथ दे रही है जिसमें दो अधिकारी, चार जूनियर कमीशन अधिकारी और 24 अन्य रैंक के अधिकारी शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।