निकाय चुनाव : केजरीवाल ने गुजरात के लोगों को धन्यवाद कहा, सूरत में करेंगे रोडशो

By भाषा | Updated: February 24, 2021 18:35 IST2021-02-24T18:35:12+5:302021-02-24T18:35:12+5:30

Body elections: Kejriwal thanked the people of Gujarat, will do roadshow in Surat | निकाय चुनाव : केजरीवाल ने गुजरात के लोगों को धन्यवाद कहा, सूरत में करेंगे रोडशो

निकाय चुनाव : केजरीवाल ने गुजरात के लोगों को धन्यवाद कहा, सूरत में करेंगे रोडशो

नयी दिल्ली, 24 फरवरी दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में नगर निकाय चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन और 27 सीट मिलने पर बुधवार को राज्य के लोगों का शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों ने ‘‘कांग्रेस की सदी पुरानी राजनीति को खारिज कर दिया और मुख्य विपक्षी दल के तौर पर आम आदमी पार्टी को चुना, जो दिखाता है कि वे राज्य में विकास और काम की राजनीति चाहते हैं।’’

केजरीवाल ने कहा, ‘‘आप ने नगर निकाय चुनाव में 27 सीट हासिल कर सूरत में भाजपा के किले में सेंध लगा दी। मैं दिल से गुजरात के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। सूरत के लोगों ने 125 साल पुरानी कांग्रेस को खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी को मुख्य विपक्षी दल की जिम्मेदारी दी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको फिर से आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाएगा। गुजरात में नयी राजनीति का दौर शुरू हुआ है। यह ईमानदारी की राजनीति, काम की राजनीति, स्कूलों-अस्पतालों को ठीक करने की राजनीति और 24 घंटे बिजली मुहैया कराने की राजनीति है।’’

केजरीवाल आप को वोट देने पर लोगों का शुक्रिया अदा करने के लिए 26 फरवरी को सूरत में रोडशो करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम गुजरात के लोगों के साथ मिलकर राज्य का चेहरा बदलेंगे। मैं निजी तौर पर मुलाकात करने और आप सबका शुक्रिया अदा करने 26 फरवरी को सूरत आ रहा हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Body elections: Kejriwal thanked the people of Gujarat, will do roadshow in Surat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे