UP Board Results 2018: यूपी बोर्ड 12वीं (इंटरमीडिएट) में फेल हुए 4.69 लाख छात्र, इस तारीख को आएंगे हाईस्कूल के रिजल्ट

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 15, 2018 12:45 PM2018-04-15T12:45:24+5:302018-04-15T12:56:45+5:30

UP Board 10th/12th Results 2018: यूपी बोर्ड 12वीं (इंटर) 2018 में लगभग 26,24,681 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। खबरों के मुताबिक इस सास यूपी बोर्ड 12वीं (इंटर) रिजल्ट घोषित होने से पहले ही लगभग 4 लाख से ज्यादा छात्र फेल हो गए हैं।

UP Board Results 2018: upmspresults.up.nic.in class 12th Intermediate results 4 lakhs students failed, 10th Result announcement date | UP Board Results 2018: यूपी बोर्ड 12वीं (इंटरमीडिएट) में फेल हुए 4.69 लाख छात्र, इस तारीख को आएंगे हाईस्कूल के रिजल्ट

UP Board Result 2018 Boards 10th/ 12th Intermediate results

इलाहाबाद, 15 अप्रैल: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा अभी नहीं किया गया है। हाल ही में खबरें आ रहीं थी 15 अप्रैल को यूपी बोर्ड के 10वीं /हाईस्कूल और 12वीं/ इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। लेकिन रिजल्ट को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं किया गया है। वहीं ताजा खबरों के मुताबिक यूपी बोर्ड 12वीं/इंटरमीडिएट परिणाम घोषित होने से पहले ही 469279 छात्र फेल हो गए हैं, क्योंकि ये छात्र यूपी बोर्ड इंटर की परिक्षाओं में शामिल नहीं हुए थे यानी एग्जाम के दौरान परीक्षाएं छोड़ दी।

बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड 12वीं में लगभग 26,24,681 छात्रों ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इतना ही यूपी बोर्ड का नियम है कि अगर इंटर में परीक्षार्थी किसी एक विषम में फेल हो जाता है उसे फेल माना जाएगा। बता दें कि यूपी बोर्ड इंटर  की परीक्षा 6 फरवरी से 12 मार्च 2018 तक आयोजित किए गए थे। 

यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं कक्षा में छोड़ी लगभग 1129786 छात्रों ने छोड़ी थी परीक्षा

इस साल लगभग 34,04,571 छात्र यूपी 10 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए बैठे थे, जो 6 फरवरी से 22 फरवरी 2018 तक आयोजित किए गए थे। खबरों के मुताबिक इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों में लगभग 660507 छात्रों ने परिक्षाएं छोड़ी हैं।  

यह भी पढ़ें- UP Board Results 2018: कन्फ्यूजन खत्म, आज नहीं आएंगे यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं के रिजल्ट

27-30 अप्रैल के बीच में आ सकते हैं यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं कक्षा के रिजल्ट 

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षाओं के परिणाम तिथि को लेकर कन्फ्यूजन बना है। ताजा खबरों के मुताबिक यूपी बोर्ड के 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिए) की तिथि की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं किया गया है। लेकर यूपी बोर्ड सूत्रों के मुताबिक जल्द ही बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिए) के रिजल्ट घोषित होने की तिथि जारी कर सकती है।  इससे पहले खबरें थी कि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं  का रिजल्ट 15 अप्रैल आएंगी लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक रिजल्ट 28 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच में आ सकता है।

यह भी पढ़ें- UP Board Results 2018: अप्रैल के अंत में आएंगे यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं के रिजल्ट, upmspresults.up.nic.in पर करें चेक

छात्र ऐसे करें अपना यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल)रिजल्ट 2018और यूपी बोर्ड 12वीं (इंटरमीडिएट) रिजल्ट 2018 चेक 

- सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर लॉगइन करें।
- इसके बाद आप यूपी 10वीं या 12वीं के रिजल्ट 2018 लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर अपना रोल नंबर डालें और सब्‍मिट करें।
- रोल नंबर सब्‍मिट करने के बाद आपका यूपी बोर्ड हाईस्कूल / इंटर रिजल्‍ट 2018 आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- रिजल्‍ट देखने के बाद भविष्‍य के लिए आप अपनी यूपी बोर्ड हाईस्कूल / इंटर रिजल्‍ट 2018 मार्कशीट का प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं।

English summary :
UP Board Results 2018: The Board of High School and Intermediate Education Uttar Pradesh, also known as Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP), will declare the UP Class 10th (High School) Results 2018 and UP Class 12th / 10+2 / Intermediate Result 2018 on April 28th to 30th. According latest news class 12th Intermediate results 4 lakhs students failed before UP Board result date Announcement. Students can check their UP results 2018 on UP Board official websites upmspresults.up.nic.in, Upresults.nic.in & upmsp.edu.in. Good Luck Students for future endevours.


Web Title: UP Board Results 2018: upmspresults.up.nic.in class 12th Intermediate results 4 lakhs students failed, 10th Result announcement date

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे