UP Board 10th/12th Results 2018: नहीं आएंगे 15 अप्रैल को UP Board के नतीजे, छात्र पढ़ें ये जरूरी खबर

By रामदीप मिश्रा | Published: April 12, 2018 02:37 PM2018-04-12T14:37:10+5:302018-04-12T14:37:10+5:30

UP Board 10th/12th Results 2018: यूपी बोर्ड देश की सबसे ज्यादा छात्रों वाला बोर्ड माना जाता है। आयोजित परीक्षाओं में शामिल होने के लिए कुल 67 लाख परीक्षा‌र्थ‌ियों ने फॉर्म भरे थे।

UP Board Results 2018: UP Class 10th (High School / Matric) Result 2018 & UP Class 12th (Intermediate) Results 2018 will declare till April end | UP Board 10th/12th Results 2018: नहीं आएंगे 15 अप्रैल को UP Board के नतीजे, छात्र पढ़ें ये जरूरी खबर

UP Board 10th / 12th Results 2018

इलाहाबाद, 12अप्रैल: उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Boards Results 2018) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणामों को लेकर कहा जा रहा था कि 15 अप्रैल तक जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। ताजा जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि कॉपियों के मूल्यांकन में कुछ और समय लग रहा है। बोर्ड कॉपियों का शिक्षक तेजी से मूल्यांकन कर रहे है।

इस तारीख तक जारी हो सकता है रिजल्ट

खबरों के अनुसार, प्रशासन का कहना है कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट हर हाल में अप्रैल के महीने में ही जारी करना है। इसके बाद से अनुमान लगाया जा रहा है कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट 28 से 30 अप्रैल को जारी हो सकता है। इसके पीछे का कारण यह भी हो सकता है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद 16 अप्रैल से नया एकेडमिक सत्र शुरू करने जा रही है। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर  upmspresults.up.nic.in लॉगइन कर देख सकते हैं।

पिछले साल 9 जून को जारी हुआ था रिजल्ट

साल 2017 की बात करें तो यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं रिजल्ट 9 जून को घोषित किया गया था। परीक्षा 16 मार्च से 21 अप्रैल तक हुईं थी। वहीं यूपी बोर्ड साल 2016 के रिजल्ट 15 मई को घोषित हुआ था। हालांकि इस बार यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) और यूपी बोर्ड 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई थी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षाएं 22 फरवरी तक हुईं। इसलिए साल 2018 में यूपी बोर्ड के रिजल्ट अप्रैल महीने के 15 तारीख को आ सकता है। 

57 लाख छात्रों ने दी है यूपी बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड देश की सबसे ज्यादा छात्रों वाला बोर्ड माना जाता है। आयोजित परीक्षाओं में शामिल होने के लिए कुल 67 लाख परीक्षा‌र्थ‌ियों ने फॉर्म भरे थे, लेकिन कई तरह की खामियों के तहत करीब  10 लाख छात्र-छात्राओं के फॉर्म निरस्त कर दिए गए थे।

छात्र ऐसे करें अपना यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल)रिजल्ट 2018और यूपी बोर्ड 12वीं (इंटरमीडिएट) रिजल्ट 2018चेक 

- सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर लॉगइन करें।
- इसके बाद आप यूपी 10वीं या 12वीं के रिजल्ट 2018 लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर अपना रोल नंबर डालें और सब्‍मिट करें।
- रोल नंबर सब्‍मिट करने के बाद आपका यूपी बोर्ड हाईस्कूल / इंटर रिजल्‍ट २०१८ आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- रिजल्‍ट देखने के बाद भविष्‍य के लिए आप अपनी यूपी बोर्ड हाईस्कूल / इंटर रिजल्‍ट २०१८ मार्कशीट का प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं।

यूपी बोर्ड की 1921 में हुई थी स्‍थापना

उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद की स्‍थापना 1921 में की गई थी। बोर्ड इन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले छात्रों के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए हर साल 10वीं और 12वीं परीक्षा आयोजित करता है। इसकी स्थापना से पहले, इलाहाबाद विश्वविद्यालय इन परीक्षाओं का आयोजन करता था।

English summary :
UP Board Results 2018: The Board of High School and Intermediate Education Uttar Pradesh, also known as Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP), has postponed the results declaration of UP Class 10th (High School) Results 2018 and UP Class 12th / 10+2 / Intermediate Result 2018. The UP result will be avaialable now at the end of the April / May first week. Students will be able to check their UP results 2018 on UP Board official websites upmspresults.up.nic.in, Upresults.nic.in & upmsp.edu.in.


Web Title: UP Board Results 2018: UP Class 10th (High School / Matric) Result 2018 & UP Class 12th (Intermediate) Results 2018 will declare till April end

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे