बजट पढ़ने के दौरान हुई बड़ी गलती, BMC के जॉइंट म्युनिसिपल कमिश्नर ने पी लिया सैनेटाइजर, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Published: February 3, 2021 04:34 PM2021-02-03T16:34:46+5:302021-02-03T16:38:36+5:30

मुंबई में बुधवार को बीएमसी के जॉइंट म्यूनिसिपल कमिश्नर रमेश पवार ने शिक्षा बजट को पेश करते हुए गलती से पानी की जगह सैनेटाइजर पी लिया। वैसे उनकी तबीयत अभी ठीक है।

BMC Joint Municipal Commissioner Ramesh Pawar drinks sanitiser instead of water accidently | बजट पढ़ने के दौरान हुई बड़ी गलती, BMC के जॉइंट म्युनिसिपल कमिश्नर ने पी लिया सैनेटाइजर, देखें वीडियो

बजट पढ़ने के दौरान BMC के ज्याइंट म्यूनिसिपल कमिश्नर ने पी लिया सैनेटाइजर (फोटो- वीडियो ग्रैब)

HighlightsBMC के जॉइंट कमिश्नर रमेश पवार से हुई गलती, पानी की जगह पी लिया सैनेटाइजरशिक्षा बजट पढ़ने के दौरान हुआ हादसा, रमेश पवार की तबीयत ठीक हैहाल में यवतमाल में बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स की जगह सैनेटाइजर देने का मामला भी सामने आया था

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के जॉइंट म्युनिसिपल कमिश्नर रमेश पवार से बुधवार को एक बड़ी गलती हो गई। उन्होंने मुंबई में बजट पढ़ते समय पानी समझकर गलती से सैनेटाइजर पी लिया। अच्छी बात ये रही कि इससे उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। 

दरअसल, पानी पीते ही रमेश पवार को अपनी गलती का अहसास हो गया और उन्होंने सैनेटाइजर उगल दिया। इसके बाद उन्होंने पानी से अपना मुंह साफ किया। रमेश पवार से ये गलती तब हुई जब वे शिक्षा बजट पेश कर रहे थे। फिलहाल रमेश पवार की तबीयत ठीक है।


सैनेटाइज पीने की घटना के बाद रमेश पवार मीडिया के भी सामने आए। उन्होंने कहा, 'मैंने सोचा कि मुझे अपना भाषण शुरू करने से पहले पानी पीना चाहिए। इसलिए मैंने बोतल उठाई और पी लिया। पानी का बोतल और सैनेटाइजर साथ रखे थे और एक जैसे दिख रहे हैं। इसलिए ऐसा हुआ। मैंने जैसे ही उसे पीया, मुझे गलती का अहसास हो गया। मैंने उसे घोंटा नहीं और बाहर फेंक दिया।'

यवतमाल में बच्चों को पिला दी गई थी सैनेटाइजर की बूंद

इससे पहले हाल में महाराष्ट्र के यवतमाल में बड़ा मामला सामने आया था। दरअसल, पांच साल से कम उम्र के 12 बच्चों को पोलियो की वैक्सीन की जगह सैनेटाइजर की ड्रॉप्स पिला दी गई थी। सभी बच्चों को इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिलहाल वे ठीक हैं। इस मामले में लापरवाही को लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

मामले में महाराष्ट्र सरकार ने तीन आंगनबाड़ी सेविकाओं पर कार्रवाई की है और उन्हें निलंबित कर दिया है। साथ ही संबंधित डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। 

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 30 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर 2021 के लिए पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। इस कार्यक्रम के तहत यवतमाल में भी बच्चों को पोलियो की ड्रॉप्स पिलाई जा रही थी।

Web Title: BMC Joint Municipal Commissioner Ramesh Pawar drinks sanitiser instead of water accidently

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे