जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: February 1, 2021 14:45 IST2021-02-01T14:45:32+5:302021-02-01T14:45:32+5:30

Bloody conflict between two parties over ground dispute, one person dead | जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक व्यक्ति की मौत

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक व्यक्ति की मौत

जयपुर, एक फरवरी राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गये।

थाना प्रभारी मदन लाल मीणा ने बताया कि चीखरू गांव में भूरी सिंह जाटव एवं सामंता जाटव पक्षों के बीच खेत की जमीन को लेकर सोमवार सुबह विवाद हुआ। दोनों पक्षों ने लाठी डंडे से एक दूसरे पर वार किया और पथराव किया। संघर्ष में सामंता जाटव पक्ष के रामदयाल जाटव (60) की मौत हो गई जबकि दोनों पक्षों से तीन महिलाओं समेत 10 अन्य लोग घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि घायलों में से चार की हालत गंभीर है। उन्हें भरतपुर रेफर किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में भूरी सिंह जाटव पक्ष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जायेगा। मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bloody conflict between two parties over ground dispute, one person dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे