बीकेएस किसानों की आय दोगुनी करने के मोदी सरकार का वादा ‘पूरा नहीं होने’के खिलाफ प्रदर्शन करेगा
By भाषा | Updated: December 22, 2021 21:55 IST2021-12-22T21:55:35+5:302021-12-22T21:55:35+5:30

बीकेएस किसानों की आय दोगुनी करने के मोदी सरकार का वादा ‘पूरा नहीं होने’के खिलाफ प्रदर्शन करेगा
नयी दिल्ली, 22 दिसंबर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध भारतीय किसान संघ (बीकेएस) ने बुधवार को घोषणा की कि किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुनी करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का वादा ‘‘पूरा नहीं होने’’ के खिलाफ वह 10 दिनों का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगा।
बीकेएस के महासचिव बद्रीनारायण चौधरी ने यहां जारी बयान में कहा कि सरकार पर अपनी मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए उन्होंने विभिन्न चरणों में प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि वे देश के सभी गांवों में एक जनवरी से प्रदर्शन करेंगे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन ब्लॉक विकास अधिकारी को देंगे।
चौधरी ने कहा, ‘‘किसानों की इस सरकार से आय दोगुनी करने, बिचौलियों से छुटकारा पाने, कृषि उत्पादों की बिक्री पर कर नहीं लगाने और फसलों का उचित मूल्य सुनिश्चित करने जैसे मुद्दों पर बड़ी उम्मीदें थीं। हालांकि, दुर्भाग्य किसानों का पीछा नहीं छोड़ रही है।’’
उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को वापस लेने का कोई कारण हो सकता है लेकिन किसानों को उससे कुछ नहीं मिला। इसलिए किसानों के करीब एक साल तक चले प्रदर्शन पर सवाल उठे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।