शाह के बंगाल दौरे से पहले भाजयुमो कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प

By भाषा | Updated: November 4, 2020 18:33 IST2020-11-04T18:33:50+5:302020-11-04T18:33:50+5:30

BJYM workers clash with police ahead of Shah's visit to Bengal | शाह के बंगाल दौरे से पहले भाजयुमो कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प

शाह के बंगाल दौरे से पहले भाजयुमो कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प

कोलकाता, चार नवंबर रैली निकालने से रोके जाने पर पश्चिम बंगाल भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की बुधवार को कोलकाता पुलिस से झड़प हो गई। वे पार्टी कार्यकर्ताओं की कथित हत्या के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए मेयो रोड की ओर मार्च कर रहे थे।

केन्द्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के शीर्ष नेता अमित शाह के दो दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचने से कुछ घंटे पहले यह झड़प हुई।

भाजपा युवा मोर्चा ने राज्य में 120 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन के लिए सेंट्रल एवेन्यू स्थित पार्टी कार्यालय से मेयो रोड के बीच रैली का आयोजन किया था। रैली निकालने से रोके जाने पर कार्यकर्ता सेंट्रल एवेन्यू में धरने पर बैठ गए।

पुलिस जब उन्हें मनाने में नाकाम रही तो उसने बल प्रयोग किया। इसके बाद झड़प शुरू हो गई और पुलिस ने भाजयुमो के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

Web Title: BJYM workers clash with police ahead of Shah's visit to Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे