सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो पर कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस, कहा- BJP सेना का राजनीतिक शोषण कर रही है

By भारती द्विवेदी | Published: June 28, 2018 09:31 AM2018-06-28T09:31:58+5:302018-06-28T09:31:58+5:30

इस प्रेस कांफ्रेंस कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर सेना से भेदभाव का आरोप लगाया है।

BJP's trying to political exploit Army says Congress in a Press Conference After the release of surgical strike video | सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो पर कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस, कहा- BJP सेना का राजनीतिक शोषण कर रही है

Congress Reaction on Surgical Strike Video

नई दिल्ली, 28 जून: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी करने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस किया है। इस प्रेस कांफ्रेंस कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर सेना से भेदभाव का आरोप लगाया है। साथ ये भी कहा कि भाजपा सेना का राजनीतिक शोषण कर रही है। प्रेस कांफ्रेंस में सुरजेवाला ने कहा- 'सत्ताधारी पार्टी को ये याद रखना होगा कि वोट के लिए वो सेना के बलिदान को एक उपकरण की तरह नहीं इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सैनिक हैं, जिन्होंने अपनी जान दांव पर लगाई है और एक मोदी जी हैं, जो महिमामंडन बटोर रहे हैं।'


रणदीप सुरदेवाला ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा- 'मोदी सरकार 'जय जवान, जय किसान नारे' के शोषण कर रही है और सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से वोट जुटाने की कोशिश कर रही। देश उनसे से जानना चाहता है कि क्या अटल बिहारी वाजेपयी और मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान सेना की सफलता का ऐसा दिखावा किया था?'


प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस ने सरकार द्वारा सेना का बजट घटाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं। सत्तर साल बाद मोदी सरकार में सेना का अपमान किया गया है। मोदी सरकार में अब तक 1600 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है। बता दें कि 18 सितंबर 2016 को आतंकियों ने सेना के उड़ी कैंप पर हमला किया था, जिसमें 20 जवान शहीद हुए थे। उड़ी हमले के 11 दिन बाद सेना की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया था। सर्जिकल स्ट्राइम में सेना के जवान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकियों के ठिकाने को तबाह किया था। हाल ही में भाजपा की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी किया गया था। जिसके बाद से ही कांग्रेस भाजपा पर सेना का फायदा उठाने का आरोप लगाया है।  

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

English summary :
Congress party has held a press conference on issuing of Surgical Strike video by Bharatiya Janata Party (BJP). This press conference was held by Congress spokesman Randeep Surjewala. Congress spokesperson has accused the BJP of discriminating against the army. Randeep Surjewala also said that the BJP is exploiting the army politically. In the press conference, Surjewala said, "The ruling party must remember that they can not use the army's sacrifice as a tool to vote."


Web Title: BJP's trying to political exploit Army says Congress in a Press Conference After the release of surgical strike video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे