कंगना रनौत के विवादित टिप्पणी पर बीजेपी का आया बयान, कहा- उन्हें पार्टी की ओर से बोलने का 'कोई अधिकार' नहीं

By रुस्तम राणा | Updated: August 26, 2024 16:54 IST2024-08-26T16:49:48+5:302024-08-26T16:54:18+5:30

बयान में आगे कहा गया है, "भारतीय जनता पार्टी ने कंगना रनौत को भविष्य में इस तरह के किसी भी बयान से परहेज करने का निर्देश दिया है।"

BJP's statement on Kangana Ranaut's controversial comment, said- she has 'no right' to speak on behalf of the party | कंगना रनौत के विवादित टिप्पणी पर बीजेपी का आया बयान, कहा- उन्हें पार्टी की ओर से बोलने का 'कोई अधिकार' नहीं

कंगना रनौत के विवादित टिप्पणी पर बीजेपी का आया बयान, कहा- उन्हें पार्टी की ओर से बोलने का 'कोई अधिकार' नहीं

Highlightsभाजपा ने कंगना को बांग्लादेश में अशांति को भारत में 2020 के किसान विरोध से जोड़ने वाले उनके बयान पर आड़े हाथों लियाबयान में कहा गया है, किसानों के विरोध पर कंगना रनौत द्वारा दिया गया बयान पर पार्टी की राय के अनुरूप नहींपार्टी ने कहा कि उन्हें नीतिगत मुद्दों पर बोलने का अधिकार नहीं है

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को एक बयान जारी कर कंगना रनौत को बांग्लादेश में अशांति को भारत में 2020 के किसान विरोध से जोड़ने वाले उनके बयान पर आड़े हाथों लिया। अपने बयान में भाजपा ने कहा कि वह 2020 के भारत के कृषि आंदोलन पर रनौत के बयान से असहमत है। पार्टी ने कहा कि उन्हें नीतिगत मुद्दों पर बोलने का अधिकार नहीं है।

बयान में कहा गया है, "किसानों के विरोध पर कंगना रनौत द्वारा दिया गया बयान इस मामले पर पार्टी की राय के अनुरूप नहीं है। पार्टी मिस कंगना रनौत से असहमत है।" इसके अलावा, भगवा पार्टी ने कहा कि उसने रनौत को भविष्य में इस तरह की टिप्पणी करने से परहेज करने का निर्देश दिया है। बयान में आगे कहा गया है, "भारतीय जनता पार्टी ने कंगना रनौत को भविष्य में इस तरह के किसी भी बयान से परहेज करने का निर्देश दिया है।"

ऐसा क्या कहा था कंगना ने?

मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने एक साक्षात्कार में दावा किया था कि 'किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान भारत में बांग्लादेश जैसी अराजकता हो सकती थी।' "किसानों के विरोध के नाम पर बांग्लादेश जैसी अराजकता भारत में भी हो सकती थी। रनौत ने रविवार को एक पोस्ट को रीट्वीट किया था जिसमें साक्षात्कार से उनकी टिप्पणियों को हाइलाइट किया गया था।

Web Title: BJP's statement on Kangana Ranaut's controversial comment, said- she has 'no right' to speak on behalf of the party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे