भाजपा की राजस्थान इकाई की कार्यसमिति की बैठक शुरू

By भाषा | Published: December 4, 2021 03:25 PM2021-12-04T15:25:35+5:302021-12-04T15:25:35+5:30

BJP's Rajasthan unit working committee meeting begins | भाजपा की राजस्थान इकाई की कार्यसमिति की बैठक शुरू

भाजपा की राजस्थान इकाई की कार्यसमिति की बैठक शुरू

जयपुर, चार दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई की कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार को यहां शुरू हुई।

पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि जयपुर के जेईसीसी सभागार में आयोजित बैठक में पार्टी की आगामी कार्ययोजना, चुनावी योजना और पार्टी को मजबूत किये जाने संबंधी विषयों पर चर्चा होगी।

प्रवक्ता ने बताया कि दो दिवसीय बैठक में कुल छह सत्र होंगे, जिसमें एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बैठक में राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस की कथित दमनकारी नीति, किसान कर्जा माफी, लंबित भर्तियां आदि बिंदुओं पर चर्चा होगी।

प्रवक्ता के अनुसार पार्टी के आगामी कार्यक्रम, संगठन की मजबूती और ‘मिशन 2023’ के विजय संकल्प जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तार से चर्चा होगी।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बैठक के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP's Rajasthan unit working committee meeting begins

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे