वोट प्रतिशत बढ़ने संबंधी भाजपा के दावे पार्टी में बिखराव पर रोक लगाने के लिए: तृणमूल कांग्रेस

By भाषा | Updated: November 8, 2021 00:04 IST2021-11-08T00:04:26+5:302021-11-08T00:04:26+5:30

BJP's claims of increasing vote share to check split in party: Trinamool Congress | वोट प्रतिशत बढ़ने संबंधी भाजपा के दावे पार्टी में बिखराव पर रोक लगाने के लिए: तृणमूल कांग्रेस

वोट प्रतिशत बढ़ने संबंधी भाजपा के दावे पार्टी में बिखराव पर रोक लगाने के लिए: तृणमूल कांग्रेस

कोलकाता, सात नवंबर पश्चिम बंगाल में वोट प्रतिशत बढ़ने के भारतीय जनता पार्टी के दावों को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को कहा कि यह राज्य में चुनावी हार की अनदेखी करने और चुनाव परिणाम के बाद पार्टी में तेजी से बिखराव पर रोक लगाने का एक हताशापूर्ण कदम है।

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। नड्डा ने नयी दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन और वोट प्रतिशत में वृद्धि को रेखांकित करते हुए इनकी तुलना 2016 के विधानसभा चुनाव और 2014 तथा 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी के वोट प्रतिशत से की।

नड्डा ने यह भी कहा कि बंगाल में भाजपा की बढ़त जैसे भारतीय राजनीति में बहुत कम उदाहरण हैं।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रॉय ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के इस तरह के दावे चुनावी पराजय से ध्यान भटकाने के प्रयास हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल में भाजपा बिखर रही है और इस स्थिति से केंद्रीय नेतृत्व वाकिफ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP's claims of increasing vote share to check split in party: Trinamool Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे