त्रिपुरा में पार्टी में असंतोष और तृणमूल कांग्रेस की पैठ बनाने की कोशिश जैसी कई चुनौतियों का सामना करते हुए सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। भाजपा सूत्रों ने कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सैकिया, भाजपा पूर्वोत्तर क्षेत्रीय सचिव (संगठन) अजय जामवाल, त्रिपुरा प्रभारी विनोद सोनकर और महासचिव (संगठन) फणींद्रनाथ सरमा सहित पार्टी के कई नेता सोमवार को चार दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे। भाजपा के केंद्रीय नेताओं ने मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब, उप मुख्यमंत्री जिष्णु देवबर्मा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माणिक साहा और केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक सहित पार्टी की कोर कमेटी के सदस्यों से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि सैकिया के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम अगले विधानसभा चुनाव के लिए कार्य योजना तैयार करने तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए राज्य के सभी आठ जिलों का दौरा करेगी और असंतुष्ट नेताओं से मुलाकात करेगी। पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता भी लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो चुके हैं। प्रदेश भाजपा को पार्टी के भीतर असंतोष का भी सामना करना पड़ रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।