बीजेपी नेता ने अभिजीत बनर्जी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति द्वारा मोदी सरकार की आलोचना को चुनाव से जोड़ा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 16, 2019 08:55 AM2019-10-16T08:55:26+5:302019-10-16T08:55:26+5:30

BL Santosh: बीजेपी के संगठन मंत्री बीएल संतोष ने नोबोल विजेता अभिजीत बनर्जी और निर्मला सीतारमण के पति द्वारा मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना को आगामी चुनावों से जोड़कर देखा है

BJP's BL Santosh says Abhijit Banerjee and Nirmala Sitharaman husband statements are for upcoming elections | बीजेपी नेता ने अभिजीत बनर्जी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति द्वारा मोदी सरकार की आलोचना को चुनाव से जोड़ा

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर ने एक लेख में मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर कसा तंज

Highlightsनोबेल पुरस्कार से सम्मानित अभिजीत बनर्जी बीजेपी सरकार की आर्थिक नीतियों के आलोचक रहे हैंनिर्मला सीतारमण के पति ने हाल ही में एक लेख में मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर उठाए सवाल

नई दिल्ली। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने नोबल पुरस्कार से सम्मानित अभिजीत बनर्जी की टिप्पणी तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति के लेख में मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना को पार्टी के खिलाफ माहौल बनाने के संदर्भ से जोड़ा, जो चुनाव के समय देखने को मिलता है। 

भाजपा के संगठन मंत्री बी. एल. संतोष ने अपने ट्वीट में कहा कि एक प्रकार का माहौल ऐसे समय में फिर बनाया जा रहा है, जब हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव की तिथि नजदीक है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 19 अक्तूबर को प्रेस को संबोधित करेंगे, अभिजीत बनर्जी ने साक्षात्कार देना शुरू किया है और परकला प्रभाकर अचानक सामने आ गए हैं।

उन्होंने कहा कि और यह सब अचानक पांच दिनों में हुआ। गौरतलब है कि सोमवार को एक समाचार पत्र में प्रकाशित लेख में निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर ने भाजपा नीत सरकार की आर्थिक दृष्टि पर तंज कसते हुए कहा कि उसे पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिंह राव एवं तब के वित्त मंत्री मनमोहन सिंह की आर्थिक नीतियों को अपनाना चाहिए। 

बनर्जी भी भाजपा नीत सरकार की आर्थिक नीतियों के आलोचक रहे हैं और उन्हें सोमवार को नोबल पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी।

Web Title: BJP's BL Santosh says Abhijit Banerjee and Nirmala Sitharaman husband statements are for upcoming elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे