युवक को जलाने के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

By भाषा | Published: June 19, 2021 09:51 PM2021-06-19T21:51:10+5:302021-06-19T21:51:10+5:30

BJP workers submitted a memorandum to the Governor in the matter of burning the youth | युवक को जलाने के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

युवक को जलाने के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

जींद, 19 जून भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टीकरी बॉर्डर के निकट कसार गांव में किसान आंदोलन के दौरान एक युवक पर जातिगत टिप्पणी करके उसे जिंदा जलाने के मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट मनदीप कुमार को सौंपा,जिसमें पार्टी जिलाध्यक्ष प्रिंस मुदगिल, महिला जिलाध्यक्ष कविता शर्मा तथा अन्य पदाधिकारियों ने कहा,‘‘ देश और प्रदेश में जारी किसान आंदोलन लगातार हिंसक होता जा रहा है। जो ना केवल देश के अन्नदाता बल्कि पूरे देश को शर्मसार कर रहा है। बंगाल की एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का घाव अभी भरा नहीं था कि ऐसी ही एक घटना वीरवार की रात टीकरी बॉर्डर के निकट कसार गांव में हुई है। यहां किसान आंदोलन में शामिल शरारती तत्वों ने मुकेश मुदगिल नामक युवक को जिंदा जला दिया।’’

ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP workers submitted a memorandum to the Governor in the matter of burning the youth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे