‘थाने में बीजेपी कार्यकताओं का आना मना है’, मेरठ थाने के बाहर लगे पोस्टर को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: May 28, 2022 07:44 AM2022-05-28T07:44:25+5:302022-05-28T13:55:09+5:30

इस पोस्ट को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने गाने के माध्यम से कहा कि राज्य में ऐसा पहली बार हुआ है।

BJP workers not allowed police station Akhilesh Yadav took jibeBJP while sharing facebook post poster outside Meerut police station | ‘थाने में बीजेपी कार्यकताओं का आना मना है’, मेरठ थाने के बाहर लगे पोस्टर को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स: @yadavakhilesh

Highlightsअखिलेश यादव का एक फेसबुक पोस्ट आजकल खूब वायरल हो रहा है।इस पोस्ट में वे मेरठ की एक थाने का एक फोटो शेयर किए हुए हैं।फोटो में यह लिखा हुआ है कि 'भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है।'

Akhilesh Yadav Facebook Viral Post:उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का एक फेसबुक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। उनके द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट में एक फोटो दिख रहा है जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के बारे यह लिखा हुआ है कि 'भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है'। इस पोस्टर को लेकर बवाल शुरु हुआ है। इस पोस्टर को थाने के बाहर लगाया गया है जिसे लेकर खूब चर्चा हो रही है। गौर करने वाली बात यह भी है कि इस पोस्टर में थाना प्रभारी का नाम भी लिखा हुआ दिखाई मिल रहा है। अखिलेश यादव द्व्रारा इस पोस्ट को शेयर करने के बाद लोगों ने भी खूब प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने यह पोस्ट फेसबुक के साथ ट्विटर पर भी शेयर किया है। 

शेयर करते हुए क्या लिखा अखिलेश यादव ने

अखिलेश यादव ने इस फोटो को शेयर करते हुए भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, "ऐसा पहली बार हुआ है इन पांच-छह सालों में, सत्तापक्ष के लोगों का आना मना हुआ थानों में, ये है उप्र की BJP सरकार का बुलंद इकबाल!" अखिलेश यादव का यह पोस्टर देखते ही देखते वायरल हो गया था। 

लोगों ने दिए खूब रिएक्शन

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोगों ने खूब मजे लिए है। इस पर बोलते हुए एक यूजर ने लिखा कि माननीय चाचा जी ने क्या बोला ये बताईए, ये सब छोड़िए सच सामने ही आ जाएगा। वहीं एक और यूजर ने कहा कभी पॉजिटिव सोचिए...इसका मतलब समझिए कि आप की सरकार में जो हो रहा था वो इनके लिए बंद। अभी तक कई बार लोगों द्वारा इस पोस्ट को देखा जा चुका है। 


क्या है पूरा मामला

जनसत्ता में छपी एक लेख के मुताबिक, मेरठ के एसपी सिटी विनीत भटनागर ने इस पर बोलते हुए कहा कि यह पोस्टर भाजपाईयों ने लगाया है। उन्होंने बताया कि थाना मेडिकल में कुछ व्यक्ति एक प्रॉपर्टी को खाली कराना चाहते थे और इसके लिए वे पुलिस पर दबाव बना रहे थे। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से बात भी करा दी थी और इस बातचीत में पुलिस ने यह साफ कर दिया था कि वे इस मामले में किसी के पास से कब्जा नहीं हटा सकते है। 

इसके बाद कुछ लोग पुलिस पर दबाव बनाने के लिए जमा हुए और धर्ना प्रदर्शन भी किया था। उनका यह भी कहना है कि इन में से कुछ लोग यह पोस्टर लेकर आए और इसमें राजनीतिक दल का नाम लिखते हुए इसे थाने के बाहर लगा दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान की जा रही है। पहचान के बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होगी।  
 

Read in English

Web Title: BJP workers not allowed police station Akhilesh Yadav took jibeBJP while sharing facebook post poster outside Meerut police station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे