भाजपा बंगाल के पहले तीन चरणों में 63 से 68 सीटें जीतेगी : शाह

By भाषा | Published: April 7, 2021 05:13 PM2021-04-07T17:13:09+5:302021-04-07T17:13:09+5:30

BJP will win 63 to 68 seats in first three phases of Bengal: Shah | भाजपा बंगाल के पहले तीन चरणों में 63 से 68 सीटें जीतेगी : शाह

भाजपा बंगाल के पहले तीन चरणों में 63 से 68 सीटें जीतेगी : शाह

दोमजुर (पश्चिम बंगाल), सात अप्रैल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पश्चिम बंगाल में अब तक हुए तीन चरणों के चुनाव में 63 से 68 सीटें जीतने को लेकर आशवस्त है।

राज्य की 294 विधानसभा सीटों में से 91 पर मतदान पूर्ण हो चुका है और पांच चरण के चुनाव अभी और होने हैं।

शाह ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी का अनुमान है कि वह चुनाव के पहले तीन चरणों में 63 से 68 सीट जरूर जीतेगी और तृणमूल कांग्रेस, वामपंथियों और कांग्रेस पर बड़ी बढ़त बनाएगी।”

हावड़ा जिले में भाजपा के स्थानीय समर्थक के सामान्य से घर पर दोपहर का भोजन करने के बाद शाह ने संवाददाताओं से कहा कि भगवा पार्टी शेष चरणों में भी बढ़त हासिल करेगी और 200 सीट जीतने के लक्ष्य को पार करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP will win 63 to 68 seats in first three phases of Bengal: Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे