लिंगायत नेता शेट्टार की वापसी से उत्तरी कर्नाटक में बीजेपी को मिलेगी मजबूती, बेलगावी सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

By अनुभा जैन | Published: January 26, 2024 04:44 PM2024-01-26T16:44:38+5:302024-01-26T16:46:42+5:30

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी लिंगायत नेता जगदीश शेट्टार को आगामी लोकसभा चुनाव में बेलगावी निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा सकती है।

BJP will get strength in North Karnataka with the return of Lingayat leader Shettar, can contest Lok Sabha elections from Belagavi seat | लिंगायत नेता शेट्टार की वापसी से उत्तरी कर्नाटक में बीजेपी को मिलेगी मजबूती, बेलगावी सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

लिंगायत नेता शेट्टार की वापसी से उत्तरी कर्नाटक में बीजेपी को मिलेगी मजबूती, बेलगावी सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

Highlightsपूर्व सीएम जगदीश शेट्टार आखिरकार गुरुवार को कांग्रेस से भगवा पार्टी में लौट आएउन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा बेलगावी से मैदान में उतारा जा सकता हैलिंगायत समुदाय शेट्टार के शामिल होने के बाद फिर से भगवा पार्टी का समर्थन कर सकता है

बेंगलुरु: हुबली-धारवाड़ केंद्रीय निर्वाचन क्षेत्र से छह बार के भाजपा विधायक और पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार आखिरकार गुरुवार को कांग्रेस से भगवा पार्टी में लौट आए। उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा बेलगावी निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा जा सकता है। इससे पार्टी और शेट्टार को भी मदद मिलेगी क्योंकि यह कदम 2021 में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी की मृत्यु से बनी जगह को भर सकता है। हालांकि उपचुनाव में अंगड़ी की पत्नी मंगला को सीट पर मैदान में उतारा गया और बीजेपी ने सीट बरकरार रखी। अब शेट्टार को मंगला की बेलगावी से मैदान में उतारा जा सकता है।

लिंगायत समुदाय जो पार्टी के लिए एक बड़ा वोट बैंक पर जिसने विधानसभा चुनावों में भाजपा को किनारे कर दिया था, शेट्टार के शामिल होने के बाद फिर से भगवा पार्टी का समर्थन कर सकता है। लिंगायत नेता शेट्टार के पार्टी में दोबारा शामिल होने की इस कवायद के जरिए बीजेपी यह दिखाना चाहती थी कि उसने लिंगायत समुदाय को नजरअंदाज नहीं किया है। शेट्टार की घर वापसी से उत्तरी कर्नाटक में पार्टी मजबूत होगी जहां लिंगायत बड़ी संख्या में हैं।

गौरतलब है कि शेट्टार ने हुबली-धारवाड़ सेंट्रल से विधानसभा टिकट नहीं मिलने के बाद भाजपा छोड़ दी थी। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और भाजपा के महेश तेंगिंकाई से हार गए। कांग्रेस ने उन्हें एमएलसी बनाया। 

Web Title: BJP will get strength in North Karnataka with the return of Lingayat leader Shettar, can contest Lok Sabha elections from Belagavi seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे