भारतीय जनता पार्टी के इस दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा, सात बार रह चुका है विधायक

By भाषा | Published: March 15, 2019 08:45 PM2019-03-15T20:45:51+5:302019-03-15T20:47:48+5:30

भारतीय जनता पार्टी पार्टी ने अभी तक इस्तीफे के संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। लेकिन नेता का कहना है कि उन्होंने पार्टी पार्टी प्रदेश नेतृत्व को मेल कर दिया है

Bjp veteran leader Devi Singh Bhati resign from party before lok sabha election 2019 | भारतीय जनता पार्टी के इस दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा, सात बार रह चुका है विधायक

भारतीय जनता पार्टी के इस दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा, सात बार रह चुका है विधायक

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता देवी सिंह भाटी ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बीकानेर से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को टिकट नहीं देने की मांग को लेकर इस्तीफा दिया है।

भाटी ने भाषा से कहा, ‘‘मैंने अपना इस्तीफा पार्टी प्रदेश नेतृत्व को मेल कर दिया है।’’ 

कारण पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा सांसद मेघवाल को टिकट नहीं दिया जाना चाहिए। मैं इसपर अपनी आपत्ति पहले ही केंद्र और प्रदेश नेतृत्व के समक्ष दर्ज करा चुका हूं। लेकिन अब लगता है कि पार्टी नेतृत्व इसपर कान नहीं धर रहा है, इसलिए मैंने इस्तीफा देने का फैसला लिया है।’’ 

हालांकि पार्टी ने अभी तक इस्तीफे के संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।

मेघवाल पर ‘‘कांग्रेस से मिलकर उसके एजेंट के रूप में काम करने’’ का आरोप लगाते हुए भाटी ने कहा कि उन्होंने दिसंबर में विधानसभा चुनाव के दौरान भी यह बात पार्टी नेतृत्व के समक्ष रखी थी।

हालांकि पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं की है। ऐसे में मेघवाल को बीकानेर से टिकट नहीं मिलने की स्थिति में भाटी क्या करेंगे, यह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने मौजूदा स्थान पर बना रहूंगा।’’ 

उल्लेखनीय है कि सात बार विधायक रहे भाटी, मेघवाल के मुखर विरोधी रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाटी का विरोध बीकानेर सीट पर मेघवाल के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है। अटकलें हैं कि मेघवाल की सीट बदलकर उन्हें गंगानगर भेजा जा सकता है।

Web Title: Bjp veteran leader Devi Singh Bhati resign from party before lok sabha election 2019