AIMIM के चार विधायकों के राजद में शामिल होने पर भाजपा ने कसा तंज, कहा- ओवैसी ने कहीं पैसे लेकर तो नही बेच दिया

By एस पी सिन्हा | Published: June 29, 2022 07:35 PM2022-06-29T19:35:19+5:302022-06-29T19:35:32+5:30

BJP took jibe at four AIMIM MLAs joining RJD, says- did Owaisi sold their MLAs by taking money | AIMIM के चार विधायकों के राजद में शामिल होने पर भाजपा ने कसा तंज, कहा- ओवैसी ने कहीं पैसे लेकर तो नही बेच दिया

AIMIM के चार विधायकों के राजद में शामिल होने पर भाजपा ने कसा तंज, कहा- ओवैसी ने कहीं पैसे लेकर तो नही बेच दिया

पटना: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के चार विधायकों के राजद में शामिल होने पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने सवाल उठाया है कि कहीं ओवैसी ने पैसे लेकर अपने विधायकों को राजद के पास बेच तो नहीं दिया? उन्होंने राजद को धर्मान्धता और तुष्टीकरण की दुकान बताया. 

आनंद ने कहा कि एक तरफ ओवैसी मुसलमानों को धर्मान्ध बनाने और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर भड़का रहे हैं, दूसरी तरफ बिहार में उनके चार विधायक धर्मान्धता को प्रश्रय देने वाली और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली परिवारवादी पार्टी राजद में शामिल हो गए. 

भाजपा प्रवक्ता ने सवाल उठाया है कि राजस्थान में कन्हैया लाल की हत्या पर दाएं-बाएं बयान देने वाले और शर्मनाक चुप्पी साधने वाले लोग क्या राज्यों में सुविधानुसार खास दलों के बैनर तले भाजपा और नरेंद्र मोदीजी के विरोध के लिए एकजुट हो रहे हैं? उन्होंने कहा कि ओवैसी की हरकतों को देखकर कई बार लगता है कि कहीं राजद से पैसे लेकर अपने विधायकों को तो नहीं बेच दिया? 

आनंद ने कहा है कि ओवैसी जैसे लोगों से अपनी दुकान संभलती नहीं और वो देश भर में बाजार बना रहे हैं. ओवैसी जैसे कट्टरपंथी भडकाऊ लोगों की पार्टी को बैन कर देना चाहिए.

Web Title: BJP took jibe at four AIMIM MLAs joining RJD, says- did Owaisi sold their MLAs by taking money

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे