विपक्षी एकता की होने वाली बैठक पर भाजपा ने कसा तंज, कहा- "भ्रष्टाचारियों को हम लोग कतई स्वीकार नहीं करेंगे"

By एस पी सिन्हा | Published: May 31, 2023 04:03 PM2023-05-31T16:03:11+5:302023-05-31T16:04:29+5:30

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनके भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन आंदोलन होगा और फिर से बिहार से अपराध तानाशाही और हिटलरशाही सामंतशाही प्रवृत्ति सत्ता में आकर चला रहे हैं, वह कभी भी पूरी नहीं होने देंगे।

BJP taunts on the meeting of opposition unity said We will not accept corrupt people at all | विपक्षी एकता की होने वाली बैठक पर भाजपा ने कसा तंज, कहा- "भ्रष्टाचारियों को हम लोग कतई स्वीकार नहीं करेंगे"

photo credit: twitter

Next
Highlightsनीतीश कुमार द्वारा विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी पटना में 12 जून को होगी बैठक विपक्ष की बैठक को लेकर बिहार बीजेपी ने निशाना साधा

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विपक्षी एकता की मुहिम को लेकर आगामी 12 जून को राजधानी पटना में तमाम विपक्षी दलों की बैठक की जा रही है। वहीं, विपक्ष में बैठी भाजपा ने ऐलान किया है कि आगामी 11 और 12 को पूरे बिहार में आंदोलन करेगा।

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इन भ्रष्टाचारियों को हम लोग कतई स्वीकार नहीं करेंगे। परिवारवाद और वंशवाद के कारण जो लोग संपत्ति कमाए हैं, उस भ्रष्टाचारी को लोकनायक की धरती को अपवित्र नहीं करने देंगे।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनके भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन आंदोलन होगा और फिर से बिहार से अपराध तानाशाही और हिटलरशाही सामंतशाही प्रवृत्ति सत्ता में आकर चला रहे हैं, वह कभी भी पूरी नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा कि हम लोग कार्यक्रम बनाएंगे और यह कार्यक्रम निश्चित तौर पर भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने का काम करेगा। जिस तरह 1975 में आपातकाल था उसी तरह बिहार में भी अघोषित आपातकाल लागू है। लेकिन लालू नीतीश यह बात अच्छी तरह समझ गए कि जो जन्म लिया है, उसका मृत्यु तय है।

इसलिए आप जो सोचते हैं कि 33 वर्ष से बड़े भाई और छोटे भाई मिलकर सरकार चला रहे हैं और आगे भी चलाते रहेंगे यह कतई नहीं होने वाला है। विजय सिन्हा ने चाणक्य नीति का उदाहरण देते हुए कहा कि जब विपक्ष में हाहाकार मचा तो समझो कि राजा ईमानदार और चरित्रवान है।

आज एक तरफ विदेश के लोग पीएम का पैर छू रहे हैं तो वहीं घर के अंदर भ्रष्टाचारी गलबहियां कर करके भाग रहे हैं। एकजुट हो रहे हैं। लेकिन इनकी एकजुटता नहीं चलने वाली है। लेकिन एकजुटता देश के तमाम लोगों को भाजपा के समर्थन में एकसाथ कर देगा।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में होने वाली विपक्ष की बैठक में कौन लोग जूट रहे हैं? उन्होंने कहा कि इसमें वही लोग जुट रहे हैं जो बिहार का भ्रष्टाचारी हैं। दिल्ली का भ्रष्टाचारी है, बंगाल का भ्रष्टाचारी है, जो भी परिवारवाद का पोषक है।

यूपी से लेकर महाराष्ट्र वही लोग इस बैठक में जुट रहे हैं। लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है। ये लोग खुद जेल जाने से डरे हुए हैं इस वजह से यहां एकसाथ हो रहे हैं। लेकिन बिहार को भ्रष्टाचारियों का चारागाह नही बनने देंगे।

Web Title: BJP taunts on the meeting of opposition unity said We will not accept corrupt people at all

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे