आदित्य ठाकरे के बिहार दौरे को लेकर भाजपा ने कसा तंज, पूछा- तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार का क्या-क्या गुण सिखाया?
By एस पी सिन्हा | Published: November 24, 2022 04:20 PM2022-11-24T16:20:47+5:302022-11-24T16:20:47+5:30
भाजपा नेता जीवेश मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने ठाकरे को भ्रष्टाचार का क्या-क्या गुण सिखाया और ठाकरे कितना सिख कर गए यह तो कुछ दिन के बाद महाराष्ट्र में मालूम चलेगा?

आदित्य ठाकरे के बिहार दौरे को लेकर भाजपा ने कसा तंज, पूछा- तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार का क्या-क्या गुण सिखाया?
पटना: आदित्य ठाकरे के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हुई मुलाकात पर बिहार के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता जीवेश मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने ठाकरे को भ्रष्टाचार का क्या-क्या गुण सिखाया और ठाकरे कितना सीख कर गए यह तो कुछ दिन के बाद महाराष्ट्र में मालूम चलेगा? उन्होंने कहा कि यदि कोई भी तेजस्वी यादव से कुछ सीखने आएगा तो क्या ही सीख कर जाएगा।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यदि सही मायने में किसी को कुछ सिखा सकते हैं तो वह भ्रष्टाचार के गुण ही है, दूसरा कुछ भी सीखने की कोई संभावना नहीं है। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा करने के लिए नीतीश कुमार किसी भी हद तक जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब पूरे तौर पर अप्रासंगिक हो गए हैं। आदित्य ठाकरे सिर्फ तेजस्वी यादव से मिलने के लिए पटना आए थे, लेकिन प्रतिष्ठा का ध्यान रखते हुए उन्होंने नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर ली। नीतीश कुमार कल तक शिवसेना की मानसिकता के खिलाफ बोलते रहे हैं।
बिहारियों को लेकर शिवसेना की जो मानसिकता रही है, उसपर नीतीश कुमार सवाल उठाते रहे हैं, आज उनके साथ मिल भी रहे हैं और उनकी तारिफ भी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ उद्धव ठाकरे की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।