Nupur Sharma: बीजेपी ने नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से किया निलंबित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 5, 2022 04:12 PM2022-06-05T16:12:41+5:302022-06-05T16:38:30+5:30

नुपुर शर्मा पर कार्रवाई से पहले भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर दिए गए कथित विवादास्पद बयान पर पार्टी ने बयान जारी किया।

BJP suspends Nupur Sharma and Naveen Jindal from party's primary membership | Nupur Sharma: बीजेपी ने नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से किया निलंबित

Nupur Sharma: बीजेपी ने नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से किया निलंबित

Highlightsनुपुर शर्मा को 6 साल के लिए पार्टी से किया गया निलंबितनिलंबित होने वाले नवीन कुमार जिंदल दिल्ली बीजेपी के मीडिया हैड हैं 

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से निलंबित कर दिया है। रविवार को पार्टी ने यह कार्रवाई की है। नुपुर शर्मा को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित किया गया है। पार्टी ने नुपुर शर्मा के विचारों का हवाला देते हुए कहा कि उनके विचार विभिन्न मामलों पर पार्टी की स्थिति के विपरीत हैं।

पार्टी ने कहा कि नुपुर शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के संविधान का नियम 10 (अ) तोड़ा है। ऐसे में उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है। नवीन कुमार जिंदल दिल्ली बीजेपी के मीडिया हैड हैं। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर दिए गए कथित विवादास्पद बयान पर पार्टी ने बयान जारी किया था।

पार्टी ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता के बयान से किनारा करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। भाजपा किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है। पार्टी की ओर से यह कहा गया था। बीजेपी की ओर से यह कहा गया था कि पार्टी किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है।

ज्ञानवापी मुद्दे पर एक न्यूज चैनल डिबेट में नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ कथित तौर पर अपमान जनक टिप्पणी की थी। इसको लेकर उनके खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। साथ ही उन्हें जान से मारने की भी धमकियां भी मिली हैं। उनकी इस टिप्पणी पर कानपुर में जुमे की नमाज के बाद दो समुदायों के बीच बवाल भी देखने को मिला।

Web Title: BJP suspends Nupur Sharma and Naveen Jindal from party's primary membership

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे