बीजेपी के संगठन महामंत्री रामलाल को संघ ने बुलाया वापस, मिली नई जिम्मेदारी

By विकास कुमार | Published: July 14, 2019 11:04 AM2019-07-14T11:04:08+5:302019-07-14T11:04:08+5:30

रामलाल को बीजेपी ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री का कार्यभार 2006 में संभाला था. पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाद यह दूसरा सबसे प्रभावशाली पद माना जाता है. बीजेपी और संघ के बीच समन्वय का काम संगठन महामंत्री के जिम्मे ही रहता है.

BJP sangathan mahamantri ramlal goes back to rss for a new post akhil bhartiya sah sampark pramukh | बीजेपी के संगठन महामंत्री रामलाल को संघ ने बुलाया वापस, मिली नई जिम्मेदारी

बीजेपी के संगठन महामंत्री रामलाल को संघ ने बुलाया वापस, मिली नई जिम्मेदारी

Highlightsआरएसएस के संपर्क प्रमुख की जिम्मेवारी अभी तक अनिरुद्ध देशपांडे संभाल रहे थे.रामलाल ने यह पद 2017 में ही छोड़ने की इच्छा जताई थी.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल को आरएसएस ने संगठन में  वापस बुलाने का फैसला किया है. मीडिया ख़बरों के मुताबिक, रामलाल की जिम्मेवारी अब वी सतीश को सौंपी जाएगी. वहीं, संघ ने उन्हें नई जिम्मेदारी देते हुए अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख बनाया है.

आरएसएस के संपर्क प्रमुख की जिम्मेवारी अभी तक अनिरुद्ध देशपांडे संभाल रहे थे. 

रामलाल को बीजेपी ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री का कार्यभार 2006 में संभाला था. पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाद यह दूसरा सबसे प्रभावशाली पद माना जाता है. बीजेपी और संघ के बीच समन्वय का काम संगठन महामंत्री के जिम्मे ही रहता है. 

आज तक की एक खबर के मुताबिक, रामलाल ने यह पद 2017 में ही छोड़ने की इच्छा जताई थी. उन्होंने इसके लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को चिट्ठी भी लिखी थी लेकिन लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच शाह ने उनके पेशकश को टाल दिया था. 

रामलाल पार्टी में हमेशा पर्दे के पीछे रह कर काम करने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उनकी भतीजी की शादी एक मुस्लिम परिवार में हुई थी. यह विवाह मीडिया में चर्चा का विषय बना था, इसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए थे. 

Web Title: BJP sangathan mahamantri ramlal goes back to rss for a new post akhil bhartiya sah sampark pramukh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे