दिल्ली में भाजपा शासित एमसीडी के पार्क लापरवाही के कारण जल्द ही बंजर हो जाएंगे: आप
By भाषा | Updated: April 1, 2021 21:27 IST2021-04-01T21:27:25+5:302021-04-01T21:27:25+5:30

दिल्ली में भाजपा शासित एमसीडी के पार्क लापरवाही के कारण जल्द ही बंजर हो जाएंगे: आप
नयी दिल्ली, एक अप्रैल आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि दिल्ली के भाजपा शासित नगर निगमों के अंतर्गत आने वाले लगभग 14,500 पार्क लापरवाही के कारण बंजर हो जाएंगे और प्रदूषण के बढ़ने का कारण बनेंगे।
आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एमसीडी ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेश के दो साल बाद भी टैंकरों की व्यवस्था नहीं की।
इस पर जवाब में, दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आप पर इस मुद्दे पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया।
भारद्वाज ने कहा, "अगर आप किसी भी पार्क को देखें, जिसमें अच्छी हरियाली है, तो आपको पता चल जाएगा कि इस पार्क का रखरखाव दिल्ली सरकार के फंड से आरडब्ल्यूए द्वारा किया जाता है।"
उन्होंने कहा, "दिल्ली सरकार अपने एसटीपी से पानी मुफ्त देने के लिए तैयार है, लेकिन भाजपा शासित एमसीडी चाहती है कि ये पार्क सूख जाएं।"
आप के आरोपों का जवाब देते हुए कपूर ने एक बयान में कहा, "सौरभ भारद्वाज ने इसको इस तरह से पेश करने की कोशिश की है कि एमसीडी पार्कों को पानी मुहैया कराने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए उत्तरदायी है जबकि सच्चाई यह है कि एनजीटी के आदेशों के अनुसार, जिसमें 26 मार्च, 2021 को आया नवीनतम आदेश भी शामिल है, दिल्ली जल बोर्ड पूरे शहर के पार्कों के लिए नगर निगमों को मुफ्त पानी देने के लिए बाध्य है।”
उन्होंने कहा, "एनजीटी के आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि दिल्ली जल बोर्ड पार्कों को पानी मुहैया कराने के लिए अपनी लागत से टैंकरों को किराए पर लेगा।"
कपूर ने कहा कि आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक संवैधानिक संस्था के आदेश को गलत तरीके से पेश किया है और इस मामले को एनजीटी के अध्यक्ष के संज्ञान में लाया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।