हिमाचल चुनाव 2022: भाजपा ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सूची में पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी समेत 40 बड़े चेहरों के नाम

By रुस्तम राणा | Published: October 21, 2022 08:40 PM2022-10-21T20:40:13+5:302022-10-21T21:27:45+5:30

भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम ठाकुर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सहित 40 बड़े चेहरों के नाम हैं।

BJP releases a list of star campaigners for Himachal Pradesh Elections | हिमाचल चुनाव 2022: भाजपा ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सूची में पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी समेत 40 बड़े चेहरों के नाम

हिमाचल चुनाव 2022: भाजपा ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सूची में पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी समेत 40 बड़े चेहरों के नाम

Highlightsस्टार कैंपेनर 12 नंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर पार्टी का प्रचार करेंगे68 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में भाजपा के 43 सदस्य हैंजबकि कांग्रेस के पास 22 हैं, दो निर्दलीय और एक माकपा विधायक मौजूद है

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट को जारी किया है। भाजपा की इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ऊपर हैं।

पीएम मोदी के अलावा लिस्ट में पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम ठाकुर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और कर्नाटक के सांसद तेजस्वी सूर्या सहित 40 प्रचारकों के नाम शामिल हैं। ये सभी हिमाचल में 12 नंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर पार्टी का प्रचार करेंगे।  

इससे पहले गुरुवार को पार्टी ने 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने छह उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। पार्टी ने देहरा से रमेश धवाला, ज्वालामुखी से रविंदर सिंह रवि, कुल्लू से महेश्वर सिंह, बरसर से माया शर्मा, हरोली से राम कुमार और रामपुर से कौल नेगी को मैदान में उतारा था। 68 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में भाजपा के 43 सदस्य हैं, जबकि कांग्रेस के पास 22 हैं। दो निर्दलीय और एक माकपा विधायक मौजूद है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, 17 अक्टूबर को राज्य चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है और नामांकन दाखिल करने की समय सीमा 25 अक्टूबर है। 27 अक्टूबर को कागजात की जांच की जाएगी, जिसमें वापसी की समय सीमा 29 अक्टूबर होगी। मतदान 12 नवंबर को वोटिंग होगी और मतगणना 8 दिसंबर को होगी।

Web Title: BJP releases a list of star campaigners for Himachal Pradesh Elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे