प्रियंका गांधी का बीजेपी पर तंज, कहा- '70 साल की रट लगाने की भी है 'एक्सपायरी डेट'

By भाषा | Published: March 19, 2019 08:09 PM2019-03-19T20:09:34+5:302019-03-19T20:09:34+5:30

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने प्रियंका और उनके भाई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल पर चुनाव को पिकनिक की तरह लेने का आरोप लगाया। इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'मैं पिछले तीन—चार साल से इटली नहीं गयी हूं। दरअसल, मुझे अपनी नानी को देखने जाना था।' 

BJP rant of no development in 70 years has run past expiry date: Priyanka gandhi | प्रियंका गांधी का बीजेपी पर तंज, कहा- '70 साल की रट लगाने की भी है 'एक्सपायरी डेट'

प्रियंका गांधी का बीजेपी पर तंज, कहा- '70 साल की रट लगाने की भी है 'एक्सपायरी डेट'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा सरकार के विकास के दावों को खोखला बताते हुये मंगलवार को कहा कि भाजपा द्वारा पिछले 70 साल की रट लगाये जाने की भी एक 'एक्सपायरी डेट' है। प्रियंका ने सीतामढ़ी गेस्ट हाउस के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में प्रदेश की भाजपा सरकार के दो साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किये जाने के बारे में पूछे गये सवाल पर कहा, 'जो प्रचार करते हैं और जो होता है उसमें बहुत फर्क है। जहां तक इनकी यह 70 साल वाली रट है तो इस रट की भी एक एक्सपायरी डेट है। पांच साल से आप (भाजपा) सरकार में हैं, पांच सालों में आपने क्या किया।' 

मालूम हो कि भाजपा यह लगातार प्रचार कर रही है कि कांग्रेस के शासनकाल के दौरान 70 वर्षों में देश के विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ। प्रियंका ने भाजपा के विकास के दावों को खोखला करार देते हुए कहा, 'जमीन पर आकर जरा देखें कि क्या स्थिति है, यह रिपोर्ट कार्ड, प्रचार, यह लगता बहुत अच्छा है लेकिन जमीन पर कुछ नहीं है। मैं रोज लोगों से मिल रही हूं और रोज मुझे यही पता चल रहा है कि चाहे किसान हों, नौजवान हो, छात्र हों, शिक्षामित्र हो, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हों, आशा बहुएं हों, सब प्रताड़ित हैं। उनको कुछ नहीं मिला।' 

प्रियंका ने सोमवार को नौका के जरिये प्रयागराज से वाराणसी तक गंगा की 100 किलोमीटर की यात्रा शुरू की थी। आज उन्होंने मिर्जापुर जाने से पहले सीतामढ़ी मंदिर में पूजा की। मिर्जापुर के विंध्यवासिनी देवी मंदिर में दर्शन करके बाहर निकलते वक्त उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह कुछ मांगने नहीं बल्कि वह जो हैं, उसके लिये धन्यवाद देने आयी थीं।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने प्रियंका और उनके भाई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल पर चुनाव को पिकनिक की तरह लेने का आरोप लगाया। इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'मैं पिछले तीन—चार साल से इटली नहीं गयी हूं। दरअसल, मुझे अपनी नानी को देखने जाना था।' 

अपने दौरे में प्रियंका ने भदोही में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की। जानकी मंदिर में दर्शन करने के बाद वह बनकट गांव में फूलचंद यादव नामक कालीन बुनकर के घर गयीं। वहां से वह खोदोपुर गांव में कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता श्रीधर के घर भी पहुंचीं। इस दौरान प्रियंका ने पैदल ही चलकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की। सड़क मार्ग से मिर्जापुर पहुंचने के बाद प्रियंका ने मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन किये और कंतित दरगाह की जियारत भी की।

Web Title: BJP rant of no development in 70 years has run past expiry date: Priyanka gandhi