CAA पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- कोरोना की वजह से हुई देरी, जल्द ही होगा लागू

By अनुराग आनंद | Published: October 20, 2020 09:57 AM2020-10-20T09:57:58+5:302020-10-20T09:57:58+5:30

सिलीगुड़ी में सोमवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। 

BJP president JP Nadda on CAA said - delay due to corona, will be implemented soon | CAA पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- कोरोना की वजह से हुई देरी, जल्द ही होगा लागू

जेपी नड्डा (फाइल फोटो)

Highlightsबंगाल के लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आप सभी लोगों को सीएए का फायदा मिलेगा।2021 विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उत्तर बंगाल के बीजेपी नेताओं और सामाजिक धार्मिक संगठनों के लोगों को जेपी नड्डा ने संबोधित किया।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर बयान दिया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से सीएए के काम में देरी हुई है।

इंडिया टुडे की मानें तो जेपी नड्डा ने कहा कि एक बार कोरोना महामारी पर कंट्रोल होते ही जल्द से जल्द सीएए को केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार लागू करेगी। बता दें कि सिलीगुड़ी में सामाजिक समूह बैठक में सोमवार को नड्डा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। 

इस दौरान ही सीएए के विषय पर उन्होंने कहा, 'आप सभी लोगों को सीएए का फायदा मिलेगा। यह संसद में तो पास हो चुका है। कोरोना की वजह से इसे लागू करने में देरी हो गई। अब जैसे-जैसे स्थिति सुधर रही है, वैसे ही नियम भी तैयार हो रहे हैं। बहुत जल्द सीएए लागू हो जाएगा।'

2021 विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उत्तर बंगाल के बीजेपी नेताओं और सामाजिक धार्मिक संगठनों के साथ बैठक में नड्डा ने राज्य में बीजेपी की सरकार बनने को लेकर विश्वास जताया। 

उन्होंने कहा, 'बीजेपी और मोदी जी की मूल नीति है- सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास। दूसरी पार्टियों कि नीति है- भेद डालो, समाज को बांटो, अलग-अलग करके रखो, अलग-अलग मांग करो और राज करो।'

जेपी नड्डा ने कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि राज्य की ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ मजबूती से लड़ते रहिए। सरकार के लोग चाहे कितना भी परेशान करे, हमें परेशान नहीं होना है। इसके साथ ही नड्डा ने कहा कि ये वो लोग हैं जो केवल वोटबैंक की राजनीति करते हैं, सिर्फ सत्ता में रहने के लिए राजनीति करते हैं।

Web Title: BJP president JP Nadda on CAA said - delay due to corona, will be implemented soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे