तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध प्रदर्शन के लिए हैदराबाद पहुंचे नड्डा, नहीं मिली प्रदर्शन की अनुमति

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 4, 2022 06:42 PM2022-01-04T18:42:32+5:302022-01-04T18:47:04+5:30

कार्यक्रम के तहत बीजेपी की यह रैली सिकंदराबाद में महात्मा गांधी मूर्ति से शुरू होकर पैराडाइज एक्स रोड तक जाएगी। हैदराबाद पहुंचे नड्डा ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में, मैं सभी कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए गांधी प्रतिमा पर जाऊंगा।

BJP president JP Nadda arrives in Hyderabad to protest against the arrest of Telangana BJP chief Bandi Sanjay | तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध प्रदर्शन के लिए हैदराबाद पहुंचे नड्डा, नहीं मिली प्रदर्शन की अनुमति

जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी (File Photo)

Highlightsप्रदेश की जनता और पार्टी कैडर को संदेश देने की कोशिश करेंगे नड्डाकोविड-19 की गाइडलाइन्स का पालन करते हुए प्रदर्शन करेंगे नड्डा

हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी के तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को हैदराबाद पहुंचे, जहां उन्हें प्रस्तावित रैली की इजाजत नही दी गई। हैदराबाद पुलिस आयुक्त सी वी आनंद ने कहा कि सार्वजनिक सभाओं पर कोविड प्रतिबंधों के मद्देनजर रैली की अनुमति नहीं दी गई। रैली की अनुमति नहीं मिलने पर उन्होंने इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताया।

दरअसल, कार्यक्रम के तहत बीजेपी की यह रैली सिकंदराबाद में महात्मा गांधी मूर्ति से शुरू होकर पैराडाइज एक्स रोड तक जानी थी। इससे पहले हैदराबाद पहुंचे नड्डा ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में, मैं सभी कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए गांधी प्रतिमा पर जाऊंगा।

आपको बता दें कि बीजेपी सांसद और तेलंगाना ईकाई के पार्टी प्रमुख बंदी संजय कुमार को बीते रविवार की रात कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं सोमवार को कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की रिमांड भेजा है। संजय कुमार पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

तेलंगाना सरकार के द्वारा संजय कुमार की गिरफ्तारी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अत्यंत निंदनीय बताया था। नड्डा ने कहा था, 'तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय की गिरफ्तारी अत्यंत निंदनीय है और लोकतंत्र की हत्या के समान है। वह अपने कार्यालय में सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस जबरन उनके कार्यालय में घुसी और उनको गिरफ़्तार किया।'

उन्होंने कहा था, जिस तरह से भाजपा की तेलंगाना के उपचुनावों में जीत हुई है उससे के. सी. आर सरकार बौखला गए हैं और अब वह प्रजातंत्र का गला घोंटने और प्रजातंत्र की आवोज़ों को दबाने के लिए आ गए हैं। भाजपा शिक्षकों की लड़ाई लड़ेगी और सच की जीत होगी।

बता दें कि कुमार ने राज्य सरकार की आदेश संख्या 317 के विरूद्ध रविवार को शाम नौ बजे से सोमवार को सुबह पांच बजे के बीच शहर स्थित अपने कार्यालय में ‘जागरण दीक्षा’कार्यक्रम की योजना बनायी थी जिसके बाद उन्हें रात में पुलिस ने हिरासत में लिया और फिर बाद में गिरफ्तार कर लिया। संजय यहां राज्य में शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

Web Title: BJP president JP Nadda arrives in Hyderabad to protest against the arrest of Telangana BJP chief Bandi Sanjay

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे