नई दिल्ली, (3 मार्च): अमित शाह ने तीनों राज्यों में बीजेपी के प्रदर्शन पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में 1.3 फीसदी वोट हमको पिछले चुनावों में मिले थे। लेकिन इस बार हम पूर्ण बहुमत में हैं। हमारे कार्यकर्ताओं ने वामपंथियों को अपने दम पर पस्त किया है। आज उन्हीं के दम पर बीजेपी को बहुमत हुआ है। उन्होंने कहा भले बीजेपी को बहुमत मिला हो लेकिन साथी दलों को साथ लेकर ही हम सरकार बनाएंगे।
उन्होंने कहा ये जीत मोदी जी की नीतियों की जीत है। अमित शाह ने कहा कि नागालैंड की बात करें तो वहां भी हमको लाभ मिला है। मेघायल में भी हमें सफलता मिली है। ये परिवर्तन का एक नया रूप है। जबकि कांग्रेस को कही भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। उन्होंने कहा है कि आने वाले चुनावों के श्रोतक हैं ये चुनाव। साथ ही ये जीत 2019 का ट्रेलर है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनावों में हमनें अब जीत की हैट्रिल लगाई है।
एक जमाना ता जब कहा जा था कि बीजेपी हिंदी बेल्ट की पार्टी है लेकिन अब नजारा कुछ और है। इसके साथ ही अब हम आगामी चुनावों के लिए तैयार हैं।
इस मौके पर वह लगातार कांग्रेस पर हमावर रहे। उन्होंने पूरी बातचीत में कई बार साल 2019 के आम चुनावों का जिक्र किया। ऐसे में उनके निशाने पर कांग्रेस को मिले कम वोट रहे। उन्होंने अपनी जीत के बराबर ही कांग्रेस को मिले कम वोट की ओर ध्यान खींचा।