बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही डीएमके नेता कनिमोझी ने भी राज्यसभा पद से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव 2019 में अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से भारी बहुमतों से जीते हैं। वहीं, रविशंकर प्रसादपटना साहिब लोकसभा सीट से जीते हैं। एम॰ के॰ कनिमोझी तमिलनाडु की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीटों में से थुथुकुडी सीट से जीती हैं।
थुथुकुडी में लोकसभा चुनाव के लिए 18 अप्रैल को वोट डाले गए। डीएमके की कनिमोझी ने बीजेपी के तमिलसाई सौंदरराजन को 347209 वोटों से हरा दिया। कनिमोझी को 563143 और सौंदरराजन को 215934 वोट मिले।
पटना साहिब सीट से रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को भारी वोटों से हराया था। पटना साहिब सीट पर 19 मई को चुनाव हुए थे। गांधी नगर सीट बीजेपी का गढ़ माना जाता है। अमित शाह से पहले इस सीट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी लड़ते आए थे। गुजरात की सभी लोकसभा सीट पर 23 अप्रैल को चुनाव हुए थे।