लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अमित शाह और रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 29, 2019 02:00 PM2019-05-29T14:00:25+5:302019-05-29T14:00:25+5:30

लोकसभा चुनाव 2019 में अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से भारी बहुमतों से जीते हैं। वहीं, रविशंकर प्रसाद पटना साहिब लोकसभा सीट से जीते हैं।

BJP President Amit Shah, BJP leader Ravi Shankar Prasad & DMK Leader Kanimozhi resign as Rajya Sabha members | लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अमित शाह और रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अमित शाह और रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही डीएमके नेता कनिमोझी ने भी राज्यसभा पद से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव 2019 में अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से भारी बहुमतों से जीते हैं। वहीं, रविशंकर प्रसादपटना साहिब लोकसभा सीट से जीते हैं। एम॰ के॰ कनिमोझी तमिलनाडु की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीटों में से थुथुकुडी सीट से जीती हैं। 

थुथुकुडी में लोकसभा चुनाव के लिए 18 अप्रैल को वोट डाले गए। डीएमके की कनिमोझी ने बीजेपी के तमिलसाई सौंदरराजन को 347209 वोटों से हरा दिया। कनिमोझी को 563143 और सौंदरराजन को 215934 वोट मिले।

पटना साहिब सीट से रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को भारी वोटों से हराया था। पटना साहिब सीट पर 19 मई को चुनाव हुए थे। गांधी नगर सीट बीजेपी का गढ़ माना जाता है। अमित शाह से पहले इस सीट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी लड़ते आए थे। गुजरात की सभी लोकसभा सीट पर 23 अप्रैल को चुनाव हुए थे। 

Web Title: BJP President Amit Shah, BJP leader Ravi Shankar Prasad & DMK Leader Kanimozhi resign as Rajya Sabha members

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे