BJP को लगा बड़ा झटका, नाराज सांसद उदित राज ने राहुल गांधी की मौजूदगी में थामा कांग्रेस का दामन

By रामदीप मिश्रा | Published: April 24, 2019 11:53 AM2019-04-24T11:53:15+5:302019-04-24T12:26:48+5:30

उदित राज ने अपनी इंडियन जस्टिस पार्टी (आईजेपी) का बीजेपी में विलय कर दिया था। 2014 में वह बीजेपी के टिकट पर उत्तर पश्चिम दिल्ली से चुनाव लड़े थे और जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। 

BJP MP Udit Raj joins Congress party in presence of Rahul Gandhi | BJP को लगा बड़ा झटका, नाराज सांसद उदित राज ने राहुल गांधी की मौजूदगी में थामा कांग्रेस का दामन

BJP को लगा बड़ा झटका, नाराज सांसद उदित राज ने राहुल गांधी की मौजूदगी में थामा कांग्रेस का दामन

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और उत्तर पश्चिम दिल्ली से मौजूदा सांसद उदित राज पार्टी से टिकट कटने के बाद बेहद नाराज चल रहे थे और उन्होंने बुधवार (24 अप्रैल) को कांग्रेस का दामन थाम लिया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस को ज्वॉइन किया है। 

कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज मैं कांग्रेस में शामिल हुआ, श्री राहुल गांधी जी का धन्यवाद।'



आपको बता दें कि उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी ने उदित राज का टिकट काटते हुए हंस राज हंस को अपना उम्मीदवार बनाया, जिसके तुरंत बाद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से 'चौकीदार' शब्द हटा लिया। हालांकि बाद में दोबारा उन्होंने चौकीदार लगा लिया। इसके बाद बुधवार को कांग्रेस ज्वाइन करते ही फिर से चौकीदार हटा दिया। 

उदित राज ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा  कि भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्रा से बात करके अच्छा लगा है। उन्होंने मेरा टिकट कटने पर अफसोस जताया है। अगर मुझे पहले बता दिया गया होता तो इतना कष्ट ना होता। पार्टी को इतना कष्ट क्यों करना पड़ा की नामांकन के आखिरी दिन 1 बजे नाम की घोषणा करनी पड़ी। पहले कह देते तो मुझे कोई तकलीफ नहीं होती। किराएदार हूं बात मान लेना पड़ता।

इससे पहले उदित राज ने पार्टी से टिकट ना मिलने पर बीजेपी छोड़ने का दावा किया था। उन्होंने 23 अप्रैल को ट्वीट कर कहा था, 'मैं पार्टी से टिकट मिलने का इंतजार कर रहा हूं, अगर मुझे टिकट नहीं मिलता है तो मैं पार्टी को छोड़ दूंगा।'

उदित राज ने अपनी इंडियन जस्टिस पार्टी (आईजेपी) का बीजेपी में विलय कर दिया था। 2014 में वह बीजेपी के टिकट पर उत्तर पश्चिम दिल्ली से चुनाव लड़े थे और जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। 

English summary :
Udit Raj merged his Indian Justice Party (IJP) into BJP. In 2014, he contested from North West Delhi on the BJP ticket and won the Lok Sabha election.


Web Title: BJP MP Udit Raj joins Congress party in presence of Rahul Gandhi