अशोक गहलोत को भाजपा सांसद ने बताया मनी लॉन्ड्रिंग का मसीहा, बोले- 'वो देश के सबसे अमीर नेता हैं'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 9, 2023 11:44 AM2023-06-09T11:44:28+5:302023-06-09T11:50:27+5:30

भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत के परिवार के सदस्य शेल कंपनी के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हैं।

BJP MP told Ashok Gehlot the messiah of money laundering, said- 'He is the richest leader of the country' | अशोक गहलोत को भाजपा सांसद ने बताया मनी लॉन्ड्रिंग का मसीहा, बोले- 'वो देश के सबसे अमीर नेता हैं'

अशोक गहलोत को भाजपा सांसद ने बताया मनी लॉन्ड्रिंग का मसीहा, बोले- 'वो देश के सबसे अमीर नेता हैं'

Next
Highlightsभाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बताया भ्रष्टाचार का मसीहा सांसद मीणा ने कहा कि गहलोत के परिवार के सदस्य शेल कंपनी के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हैंमीणा ने दावा किया कि गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और बहू से जुड़े काले धन के लेन-देन के सबूत हैं

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ गुरुवार को भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम गहलोत के परिवार के सदस्य शेल कंपनी के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हैं। सांसद मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उनके पास गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और बहू से जुड़े काले धन के लेन-देन के सबूत हैं और इसे वो शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय को सौंप देंगे। उन्होंने दावा किया कि जांच से पता चलेगा कि गहलोत देश के सबसे अमीर राजनेता हैं।

बीजेपी नेता ने दावा किया कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख वैभव गहलोत और उनकी पत्नी पांच सितारा होटलों से जुड़े "बेनामी" कारोबार में हैं और इसके माध्यम से बनाया गया पैसा एक डमी कंपनी को हस्तांतरित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री या उनके कार्यालय की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।

सांसद मीणा ने गहलोत को भ्रष्टाचार का मसीहा बताते हुए आरोप लगाया कि सीएम गहलोत के बेटे ने मॉरीशस में पंजीकृत एक शेल कंपनी के माध्यम से जयपुर में एक होटल चलाने वाली एक हॉस्पिटैलिटी फर्म में 96.75 करोड़ रुपये का निवेश किया, जिसमें दावा किया गया कि शेल कंपनी का इस्तेमाल गहलोत परिवार के काले धन को सफेद धन में बदलने के लिए किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हॉस्पिटैलिटी फर्म और मॉरीशस स्थित शेल कंपनी दोनों का गठन 2007 में किया गया था। जयपुर के होटल में पहले दिन से ही शेल कंपनी की 50 फीसदी हिस्सेदारी रही है, जिससे साफ होता है कि गहलोत परिवार की हिस्सेदारी रखने के लिए डमी कंपनी बनाई गई थी।

उन्होंने यह भी दावा किया कि गहलोत के शासन के दौरान 2009 में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर होटल के निर्माण की मंजूरी दी गई थी। मीणा ने यह भी आरोप लगाया कि शेल कंपनी में लंदन के एक एनआरआई डॉक्टर ने 100 करोड़ रुपये का निवेश किया। सांसज मीणा ने दावा किया कि वो डॉक्टर जोधपुर से हैं और राजस्थान के सीएम गहलोत के करीबी हैं।

हालांकि, उन्होंने डॉक्टर के नाम का खुलासा नहीं किया और कहा कि इस तरह के सभी सबूत ईडी को दिए जाएंगे। मीणा ने यह भी आरोप लगाया कि उदयपुर में एक होटल के निर्माण की अनुमति देते समय अनियमितताएं की गईं, जहां पिछले साल कांग्रेस ने अपना 'चिंतन शिविर' आयोजित किया था।

Web Title: BJP MP told Ashok Gehlot the messiah of money laundering, said- 'He is the richest leader of the country'

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे