बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के घर पसरा मातम, पटाखे से झुलसकर पोती की मौत

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 17, 2020 11:01 AM2020-11-17T11:01:46+5:302020-11-17T13:40:30+5:30

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की मौत हो गई...

BJP MP Rita Bahuguna Joshi granddaugter burnt to death by firecrackers | बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के घर पसरा मातम, पटाखे से झुलसकर पोती की मौत

प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी की इकलौती पोती की सोमवार देर रात मृत्यु हो गई।

Highlightsदिवाली के दिन पटाखे से झुलसी थी रीता बहुगुणा जोशी की 6 वर्षीय पोती।इलाज के दौरान बच्ची की मौत।आज एयर एंबुलेंस से किया जाना था दिल्ली शिफ्ट।

प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की 6 वर्षीय पोती की मौत हो गई है। रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक की बेटी किया दिवाली की रात पटाखे से झुलस गई थी, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हादसे के वक्त छत पर खेल रही थी बच्ची

रीता बहुगुणा जोशी की पोटी हादसे के वक्त छत पर बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी बीच पटाखे की चिंगारी से कपड़े में आग लग गई। इस हादसे में बच्ची 60 फीसदी झुलस गई थी, जिसके बाद नजदीक के हॉस्पिटल में इलाज कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने की वजह से 17 नवंबर को एयर एंबुलेंस से दिल्ली के मिल्ट्री हॉस्पिटल शिफ्ट किया जाना था, लेकिन इससे पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।

रीता बहुगुणा की पोती <a href='https://www.lokmatnews.in/topics/diwali-deepavali/'>दिवाली</a> की रात पटाखे से झुलस गई थी।
रीता बहुगुणा की पोती दिवाली की रात पटाखे से झुलस गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब बच्ची के कपड़ों में आग लगी, तो उसने शोर मचाना शुरू किया। घर वालों को लगा कि बच्चे आपस में खेलते हुए शोर मचा रहे हैं, तो किसी ने ध्यान नहीं दिया। कुछ देर बाद जब छत पर गए, तो देखा बच्ची गंभीर रूप से झुलस चुकी थी।

सितंबर में दी थी कोरोना को मात

सितंबर में रीता बहुगुणा जोशी, उनकी बहू ऋचा और पोती किया कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं, जिसके बाद तीनों को पीजीआई लखनऊ से मेदांता दिल्ली शिफ्ट किया गया था। इसके बाद किया समेत रीता बहुगुणा और उनकी बहू ने कोरोना को मात दी थी।

रीता बहुगुणा जोशी के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने कहा, "सांसद के बेटे मयंक घटना के समय लखनऊ में थे और किया को इलाज के लिए दिल्ली ले जाने के वास्ते उन्होंने एयर एंबुलेंस बुक किया था और वह स्वयं दिल्ली चले गए। किया की मृत्यु की सूचना मिलने के बाद मयंक प्रयागराज के लिए फ्लाइट से निकल चुके हैं और उनके प्रयागराज पहुंचने पर दारागंज में किया का अंतिम संस्कार होगा। सांसद रीता बहुगुणा जोशी दीपावली से पूर्व से ही शहर में मौजूद हैं और पूरा परिवार इस घटना से अत्यंत दुखी है।"

Web Title: BJP MP Rita Bahuguna Joshi granddaugter burnt to death by firecrackers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे