मॉब लिंचिंग के 4 आरोपियों के समर्थन में आए BJP सांसद, कहा- केस लड़ने का खर्च उठाऊंगा

By भारती द्विवेदी | Published: June 15, 2018 04:45 PM2018-06-15T16:45:00+5:302018-06-15T16:45:00+5:30

मॉब लिंचिंग के दौरान तीन लोग भागने में कामयाब रहे थे लेकिन दो लोगों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था।

BJP MP Nishikant Dubey Will Pay Legal fees For Men Accused Of Jharkhand Lynching | मॉब लिंचिंग के 4 आरोपियों के समर्थन में आए BJP सांसद, कहा- केस लड़ने का खर्च उठाऊंगा

मॉब लिंचिंग के 4 आरोपियों के समर्थन में आए BJP सांसद, कहा- केस लड़ने का खर्च उठाऊंगा

नई दिल्ली, 15 जून: झारखंड के गोड्डा में भैंस चोरी के आरोप में दो लोगों की गुरुवार (14 जून) को हत्या कर दी गई थी। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर किया गया है। गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने आरोपियों का साथ देने का फैसला लिया है। सांसद ने ये कहा है कि वो चारों आरोपियों के केस लड़ने में जो भी खर्च आएगा, वो उस खर्च को उठाएंगे। और ये उनका निजी फैसला है। 

झारखंड: भैंस चुराने के मामले में दो युवकों को भीड़ ने दी दर्दनाक सजा, पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

बता दें कि 14 जून को झारखंड के गोड्डा जिले में कथित तौर पर भैंस चुराने के आरोप में दो मुस्लिम लड़कों की भीड़ ने जमकर पिटाई की थी। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। डीआईजी अखिलेश कुमार झा ने बताया था कि हमने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। शुरूआती जांच में हमने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। मारे गए दोनों लड़कों का पोस्टमार्टम कर उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए था।

वहीं इस घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने बताया था कि करीब 5 से 6 लोग देवदांड पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले इस गांव में आए थे, जहां उन्होंने करीब आधा दर्जन भैंस चोरी की थी। इसके बाद ये लोग एक अन्य बंकती गांव पहुंचे लेकिन गांव वालों ने उन्हें वहां रोक लिया। मामले की जानकारी लगते ही बंकती गांव के लोगों ने उस गांव के लोगों को जानकारी दी जहां से भैंसे चोरी की गई थी। 

जिसके बाद जमकर बवाल मचा। गांव वालों ने चोरी की हुई सभी भैंसों को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपियों की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान तीन लोग भागने में कामयाब रहे लेकिन दो लोगों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: BJP MP Nishikant Dubey Will Pay Legal fees For Men Accused Of Jharkhand Lynching

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे